ओनली प्रदेश सरकार मजबूत और तय धनराशि में आवास बनाने के लिए पिपरौली ब्लाक में मॉडल बनाएगी। जोकि पीएम आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत बनाई जाएगी। इसके लिए जैतपुर गांव का चयन किया गया है। आयुक्त ग्राम विकास की ओर से जो निर्देश जारी किए गए हैं उस के क्रम में केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान रुड़की उत्तराखंड की टीम में गांव में पहुंचकर लाभार्थियों के आवास निर्माण का स्थलीय निरीक्षण किया है वही उसका ले आउट तैयार किया गया है । मॉडल आवास बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा।
लाभार्थियों के खाते में आवास की धनराशि हुई अवमुक्त
इस बारे में बात करते हुए अवर अभियंता बीएन सिंह ने बताया कि रुड़की से जो टीम आई है उसने आवास के करीब 5 से 6 मॉडल का डिजाइन तैयार किया है लाभार्थियों को जो भी डिजाइन पसंद आएगा उसी डिजाइन को देखते हुए एक कमरे या दो कमरे का आवास और किचन बनाया जाएगा। वही गांव के सचिव अजय जयसवाल ने बताया है कि शुक्रवार को टीम ने लेआउट को देखा है और आज से काम शुरू हो गया है शासन द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार लाभार्थियों के खाते में आवास के लिए धनराशि अवमुक्त हो गई है। स्थलीय सत्यापन हो गया है।
इस दौरान संस्थान के इंजीनियर डॉक्टर पीके दास, वरिष्ठ वैज्ञानिक आशीष पिप्पल, ग्राम प्रधान उर्मिला देवी, उपेंद्र गौड़, अजय जयसवाल, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।