सड़क किनारे माइलस्टोन के ऊपर क्यों रहता है अलग अलग रंग, 90% लोग नही जानते, यहाँ जानिए

जब कभी भी आप सड़को पर सफर करते है तो सड़को के किनारे हमेशा आपको छोटे-छोटे पोल दीखाई देते  है। जिनपर किलोमीटर लिखा रहता है जैसे INDIA 0 KM. इन पोलो पर कई तरह के रंग देखने को मिलता है। जैसे-पीला, हरा, काला, ऑरेंज। दरअसल इन अलग अलग रंग अलग अलग चीजों को दर्शाती है। क्या आपको इन रंगो के बारे में पता है अगर आपका जबाब नहीं है तो आइये हम इसके बारे में डिटेल में समझते है-

पिला और सफ़ेद रंग (Yellow and white)

आपको बता दें कि इन पोलो पर निचे का रंग सफ़ेद और ऊपर का रंग पीला हो तो इसका मतलब की आप अभी जिस सड़क पर चल रहे है वह नेशनल हाईवे या राष्ट्रीय राजमार्ग है।

काला और सफ़ेद रंग (Black and white )

अगर ऊपर का रंग काला (BLACK ) या पूरा सफ़ेद (WHITE) हो तो इसका मतलब यह है कि यह सड़क किसी सिटी या शहर के रोड पर चल रहे है।

संतरा और सफ़ेद रंग (Orange and white)

अगर किसी सड़क कीनारे लगे पोल का रंग ऑरेंज है तो इसका मतलब की आप जिस रोड पर सफर कर रहे है वह प्रधानमंत्री योजना वाला सड़क पर सफर कर रहे है।

हरा और सफ़ेद रंग (Green and white)

अगर ऊपर का रंग हरा या GREEN हो तो इसका मतलब यह है कि यह स्टेट हाईवे का है।

Leave a Comment