गर्मियों में सबसे ज्यादा जरूरत एसी और कूलर की होती है। लेकिन ऐसी लेना आम आदमी के बजट से बाहर होता है लेकिन अगर एसी की फीचर और स्पेसिफिकेशंस अच्छे हो तो इसको लेने के बारे में सोचा जा सकता है आपको बता दें हाल ही में xiaomi ने बाजार में एक नया ऐसी लॉन्च किया है। यह बेहद ही आसानी से 20 से 30 वर्ग मीटर तक की स्पेस को ठंडा करने में सक्षम है जिओमी के MIJIA AIR CONDITIONER 2HP को आप आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। तो चलिए अगर आप भी विचार बना रहे हैं इसे AC को लेने के लिए तो जानते हैं इसको विस्तार से
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
इस एयर कंडीशनर में आपको 5000w रेटेड कूलिंग कैपेसिटी मिलती है। वह इसमें 6700w की रेटेड सीटिंग कैपेसिटी मिलती है। यह पावरफुल परफॉर्मेंस और बड़े स्तर पर हवा प्रदान करने में सक्षम है। यह बड़े स्तर पर टेंपरेचर रेंज ऑपरेशन का सपोर्ट करता है। यह ऐसी साल भर में करीब 380 किलो वाट घंटे पावर की बचत कर सकता है। एनुअल परफॉर्मेंस फैक्टर के साथ आता है।
यह ऐसी इंटरनल यूनिट high-temperature वाले सेल्फ क्लीनिक सिस्टम से लैस है जो कि प्रदूषण को दूर करने में बेहतर साबित होता है। इसमें क्लीनिंग प्रोसेस है जो कि high-temperature ड्राइंग टेक्नोलॉजी के जरिए बैक्टीरिया को पूरी तरीके से खत्म कर देता है। नहीं आप इसको आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं इसे आप MIJIA ऐप और XiaoAi का इस्तेमाल करके और भी आसान बना सकते हैं। इसमें आप कई सेटिंग्स को एडजस्ट करके अपने हिसाब से टेंपरेचर को भी कंट्रोल कर सकते हैं।
कीमत
चीनी टेक दिग्गज Xiaomi के इस दमदार AC के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 3,199 Yuan है इसकी कीमत भारत में 37,589 रुपये है। लेकिन आप वर्तमान में इसे लॉन्च प्राइस के तहत 2899 yuan यानि 34061 रूपये में खरीद सकते हैं।