अप्रैल महीने में मारुति वैगनआर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। इसमें पेट्रोल के साथ सीएनजी का भी ऑप्शन मिलता है। फैक्ट्री फिटमेंट सीएनजी के साथ, यह पेट्रोल-वैरिएंट की तुलना में बेहतर ईंधन अर्थव्यवस्था प्रदान करता है। इसमें इंजन के तीन सिलेंडर मिलती है जो की 1.0-लीटर का है। यह अधिकतम 58 बीएचपी की शक्ति और 78 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह सीएनजी और पेट्रोल वाली कार है जो की 34 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है। इस कार की कीमत 3 लाख रुपये से कम हैं।

Wagonr CNG का LXi का वेरियंट

यदि आप Wagonr CNG का LXi के वेरियंट को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो सबसे पहले आपको इसकी कीमत बता दे यह आपको 7.2 लाख रुपये ऑन-रोड मिलेगी। Wagonr CNG का LXi के वेरियंट को अगर आप लोन पर खरीदते हैं तो आप इसके डाउन पेमेंट को हिसाब से कम या ज्यादा कर सकते हैं। ब्याज दरें बैंक से बैंक में भिन्न होती हैं और आप एक से सात साल के बीच credit period चुन सकते हैं।

 

यदि आप 3 लाख रुपये के डाउन पेमेंट पर इसे खरीदते हैं तो इसपर 9% की ब्याज दर और 5 साल की लोन अवधि है। ऐसे में आपको हर महीने 8,862 रुपये की ईएमआई देनी होगी। इसका total loan amount 4.26 लाख रुपये के लिए, आपको 1.04 लाख रुपये का अतिरिक्त भुगतान करना होगा।

 

 

Kush Singh

I write and review news over Kanpuriya News. My focus is to bring people near positive and genuine news only.