Maruti Suzuki WagonR अप्रैल 2023 में टाटा नेक्सन, हुंडई क्रेटा और टाटा पंच को पछाड़ के अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है। इस हैचबैक कार की 20,879 यूनिट की बिक्री फरवरी 2023 में। जहां मार्केट में बलेनो और स्विफ्ट जैसी गाड़ियों का बोलबाला था वही इस हैचबैक ने में आकर सब को मात देकर नंबर वन पर पहुंच गई है। जानते हैं पिछले महीने बिकने वाली टॉप 10 गाड़ियों के बारे में
अप्रैल में मारुति सुजुकी वैगनआर की कितनी हुई सेल
पिछले साल अप्रैल मैं इस कार के सेल की बात करें तो 17766 यूनिटी बिके थे वहीं इस साल की बात की जाए तो अप्रैल 2023 में 20,879 की बिक्री हुई।पिछले साल के मुकाबले इस साल इस कार की बिक्री में लगभग 20% तक की वृद्धि हुई है।
Maruti Suzuki WagonR price and mileage
इस कार की माइलेज की बात करें तो 25.19 kmpl से लेकर 30.05 km/kg तक का माइलेज देती है। वही इस कार की कीमत की बात की जाए तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपए है और इसके टॉप वैरियंट की कीमत 7.42 लाख रुपए है।
दूसरे नंबर पर पहुंची मारुति सुजुकी स्विफ्ट
पिछले महीने अप्रैल 2023 मैं मारुति सुजुकी की स्विफ्ट दूसरे नंबर पर बेस्ट सेलिंग कार रही है। पिछले महीने इसकी 18,573 यूनिट्स की बिक्री हुई है। आपको बताते पिछले साल के मुकाबले इस साल अप्रैल में इस कार की बिक्री में लगभग 100% तक का इजाफा देखने को मिला है। वही पिछले महीने तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी की बलेनो रही है।
जिसकी 16180 यूनिट की बिक्री हुई है।
टाटा की इन गाड़ियों ने हासिल किया चौथा पांचवा स्थान
पिछले महीने बिक्री के मामले में टाटा नेक्सन ने 15,002 यूनिट्स की सेल के साथ चौथा स्थान हासिल किया वही हुंडई क्रेटा ने टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में पांचवा स्थान हासिल किया। पिछले महीने इस कार की 14186 यूनिट्स की बिक्री हुई।
देखें टॉप 6 – 10 तक कौन सी गाड़ियां है लिस्ट में
भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की टॉप 10 लिस्ट में छठा स्थान हासिल किया है मारुति सुजुकी की ब्रेजा ने जिसकी 11836 यूनिट की बिक्री पिछले महीने देखने को मिली है, सातवें स्थान पर रही है मारुति सुजुकी की अल्टो, और पिछले महीने इसकी 11,548 यूनिट की सेल देखने को मिली। आठवां स्थान हासिल किया है टाटा की पंच ने, इसे 10,934 लोगों ने खरीदा। नौवें स्थान पर रही है मारुति सुजुकी की इको कार और इसकी पिछले महीने 10504 यूनिट्स की बिक्री हुई और पिछले महीने टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले कारों की लिस्ट में दसवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार हुंडई की वेन्यू रही है, जिसकी 10,342 यूनिट की सेल देखने को मिली।