काफी लंबे समय से बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी का इंतजार हो रहा था लेकिन यह इंतजार खत्म हो ही गया। दरअसल आपको बता दें कि मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी मशहूर ऑफरोडिंग एसयूवी Jimny को देश के सामने पेश किया था उसी दौरान इसकी अधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी गई थी खबर मिलने के अनुसार अब तक इसकी तकरीबन 22,000 यूनिट की बुकिंग दर्ज की गई है।

बता दें कि कंपनी ने इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया है और ये SUV अधिकारिक तौर पर इंडिया में लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन इससे पहले सुजुकी ने ऑस्ट्रेलियन मार्केट में Suzuki Jimny के नए हेरिटेज एडिशन को लॉन्च कर दिया है। नाम के अनुसार ही कंपनी ने हेरिटेज एडिशन को रेस्ट्रो लुक और डिज़ाइन दिया है।

आपको बता दें कि, सुजुकी जिम्नी का इतिहास बहुत ही पुराना है इससे पहले बार कंपनी ने 70 के दशक की शुरुआत में पेश किया था और पिछले 5 दशकों से इस SUV की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती गई है। बता दें कि 1970, 80 और 90 के दशक की जिम्नी की ऑफ रोड विरासत को याद करने के लिए सुजुकी ऑस्ट्रेलिया ने जिम्नी हेरिटेज एडिशन को विशेष रेस्ट्रो थीम वाले ग्राफिक दिए गए हैं जिनमें किनारों और पीछे की तरफ नारंगी और लाल स्ट्रिप्स देखने को मिलती है। वही इसमेंरेस्ट्रो ग्राफिक्स के साथ रियर फेंडर पर हेरिटेज डेकल भी मिलता है यही नहीं आपको बता दें कि इसके अलावा जिम्नी में सफेद रंग में सुजुकी लोगों के साथ रेड मड फ्लैप मिलता है।

चार कलर में हुआ पेश

आपको बता दें कि कंपनी ने हेरीटेज एडिशन को केवल 4 रंगों में पेश किया है जिसमे वाइट, फॉरेस्ट ग्रीन, ब्लूस ब्लैक पर्ल और मीडियम ग्रे शामिल है।

मिलते हैं खास फीचर्स

रिपोर्ट के अनुसार, सुजुकी जिम्नी एडिशन में ज्यादा फीचर्स रेगुलर मॉडल जैसे ही कंपनी ने दिया है। हालांकि इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जोकि एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसमें रिवर्स कैमरा, क्लाइमेट कंट्रोल और लेदर से रैप्ड स्टीयरिंग व्हील इस एसयूवी को खूबसूरत बनाता है।

बता दें कि इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का K15B पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है जोकि 105 एचपी की पावर और 134Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को फाइव स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है हालांकि रेगुलर मॉडल में 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का भी विकल्प मिलता है, इसमें कंपनी सुजुकी ऑल ग्रिप प्रो फोर व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया है।

भारत में कब होगी लांच

जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि मारुति सुजुकी ने जिम्नी को भारत में लॉन्च करने के लिए अभी कोई जानकारी नहीं दिया है लेकिन जैसा की बुकिंग चल रही है और ग्राहको इस एसयूवी को बेहतर प्रतिक्रियाएं भी मिल रही है। हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी से मई महीने में बिक्री के लिए लॉन्च कर सकती है। बाजार में आने के बाद ये सबसे सस्ती फोर व्हील ड्राइव एसयूवी होगी। कीमत बात करें तो 10 से 12 लख रुपए कीमत पर पेश कर सकती है।

Rajan Sharma

Our motive to spread genuine and verified news of all over India.