भारतीय कार  निर्माता महिंद्रा अपने रफ़ और रुग्गेड गाड़ियों के लिए जाना जाता है । महिंद्रा की सारी गाड़ियां काफी मजबूत होती हैं । महिंद्रा की स्कॉर्पियो के तो SUV  का राजा कहा जाता है । मजबूती के साथ-साथ महिंद्रा की गाड़ियां काफी लग्जरी और फीचर से भी भरपूर होती है ।

हाल ही में महिंद्रा ने अपनी प्रीमियम एसयूवी XUV 700 लांच किया था जो मजबूती के साथ साथ काफी लग्जरी भी है और इसमें काफी हाई टेक फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलती है।  लेकिन महिंद्रा एक्सयूवी 700  से एक फैमिली की जान जाते-जाते बची। आइये जानते है क्या है पूरा मामला।

जी हां, यह घटना जयपुर हाईवे की है जहां कुलदीप सिंह अपने फैमिली के साथ महिंद्रा की इस प्रीमियम एसयूवी से जा रहे थे अचानक उन्हें गाड़ी में धुआं दिखा जिससे वह थोड़े असहज हो गए और गाड़ी रोक कर तुरंत जांच शुरू की लेकिन देखते ही देखते गाड़ी में आग लग गई और धु-धु कर जलने लगी।

कुलदीप सिंह ने ट्वीट करके जानकारी दी कि कैसे जयपुर हाईवे पर अचानक से उनकी गाड़ी में आग लग गई जबकि ना यह गाड़ी को ओवर हीट हुई थी, ना उन्होंने गाड़ी में कोई मॉडिफिकेशन कराया था।  उन्होंने यह भी बताया कि गाड़ी दिए हुए अभी केवल 6 महीने ही हुए हैं।  हालाँकि इस घटना में परिवार बाल बाल बच गए है किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

इस घटना ने महिंद्रा की गाड़ी के बिल्ड क़्वालिटी और सेफ्टी पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।  हालांकि ट्वीट पर संज्ञान लेते हुए महिंद्रा की टीम ने यह कहा है कि “जयपुर में हुए इस घटना को ले कर हम काफी चिंतित हैं और हमने इन्वेस्टिगेशन के लिए अपनी टीम को भेजा है, जल्दी हमारी फील्ड सर्विस टीम कस्टमर के पास पहुंचेगी घटना की जांच करेगी की ऐसी घटना कोई मनुफैचरिंग डिफेक्ट के कारण हुई है या  बाहर की फिट कराई गई एसएससीरीज से कंपनी फिटेड वायरिंग में कुछ छेड़छाड़ के वजह से हुई है।”

साथ ही कंपनी ने ट्वीट के माध्यम से यह भी कहा की हम इस SUV  को काफी हाई सेफ्टी स्टैण्डर्ड के साथ तैयार करते हैं और ग्राहकों  को यह सुझाव देते है की किसी भी Unauhtorized source से गाड़ी को modify न करवाएं और किसी भी बाहरी व्यक्ति को गाड़ी के इलेक्ट्रिकल सर्किट से छेड़छाड़ ना करने दें।