भारतीय बाजार में वर्तमान समय में आपको कई इलेक्ट्रिक बायसाइकिल्स देखने को मिलेंगी। लेकिन रेंज की बात करें तो रेंज काफी अधिक हो गई है। इनकी रेंज के हिसाब से ही इनका प्राइस डिसाइड होता है। कुछ ऐसी इलेक्ट्रिक साइकिल भी हैं जो सिंगल चार्ज में 50 किलोमीटर तक का रेंज दे सकती हैं। लेकिन ऐसी साइकल आम आदमी के लिए बजट से ऊपर हो जाती है। ऐसे में अगर आप चाहें तो घर में ही अपनी पुरानी साइकिल को इलेक्ट्रिक साइकिल की तरह बना सकते हैं। इसमें पैडल मार के चलाते हैं। यह साइकिल नॉनस्टॉप आसानी से चलती है। और इसकी बैटरी जल्दी डिस्चार्ज नहीं होती है। इसके लिए आपको केवल एक रिचार्जेबल बैटरी और डीसी मोटर की जरूरत होती है। बाज़ार में यह दो चीजें बहुत ही कम दाम में आसानी से मिल जाती है और साइकिल बनाने का प्रोसेस भी बहुत आसान है। आप मात्र आधे घंटे के अंदर ही अपनी पुरानी साइकिल को इलेक्ट्रिक साईकिल में बदल सकते हैं।

साधारण साइकिल को इलेक्ट्रिक साइकिल में बदलने का तरीका-

इलेक्ट्रिक साइकिल मैं बदलने के लिए आपको पहले 24 वोल्ट का डीसी गियर मोटर से बड़ी एक लकड़ी चाहिए होगी। फिर इस लकड़ी में आपको 5 छेद करने होंगे। यह 5 छेद एक दूसरे से 1 इंच की दूरी पर होगी। इसमें 3 छेद उपर की तरफ और 2 छेद नीचे की तरफ करने होंगे। अब इस लकड़ी पर ब्लू या गोल लगाकर डीसी मोटर को चिपका देंगे। इसके बाद बीच वाले 3 छेद में पैकिंग स्ट्रिप को डालेंगे और मोटर को अच्छे ढंग से फिट कर देंगे। फिर हमें कोल्ड ड्रिंक का ढक्कन चाहिए होगा जिसमें छेद करके अंदर की ओर से नट बोल्ट लगा कर कसना होगा। बाहर की तरफ से भी इसमें 1 वोल्ट लगाकर ग्लू से पैक करना होगा।

 

यह नट अब डीसी मोटर पर फिक्स करना होगा। सबसे ज्यादा ध्यान हमें इस बात पर रखना होगा कि नट टाइट होना चाहिए। साइकिल के पहिए को घुमाने के लिए यह कोल्ड ड्रिंक कैन का ढक्कन बहुत काम करेगा। इसके बाद मोटर की लकड़ी में नीचे की ओर ग्लू लगाना होगा और साइकिल में उसे वहां फिक्स करना होगा जहां से फोल्डिंग का ढक्कन पहिए को आसानी से घुमा सके।

 

मोटर को फिक्स करने के बाद साइकिल के कैरियर पर बैटरी को लगा दे। फिर कुछ तारों की मदद से बैटरी के प्लस और माइनस पॉइंट को कनेक्ट करना होगा। इसके बाद गियर मोटर के छोड़ से कनेक्टेड वायर को कनेक्ट करना होगा। और दूसरी छोर से एक नया वायर जोड़ना होगा। फिर दोनों छोर के बचे हुए वायर को आपस में ही जोड़ कर इसे कनेक्ट कर लेंगे। यह करने के बाद आपके वायर का दूसरा छोर बच जाएगा। जिसमें आप को स्विच का कनेक्शन करना होगा। ऊपर के स्टेप्स को फॉलो कर के आपकी साधारण साइकिल इलेक्ट्रिक साइकिल में कन्वर्ट हो जाएगी। और सब कुछ करने के बाद आप जैसे ही स्विच को दब आएंगे भैया अपने आप घूमना स्टार्ट हो जाएगा।

Kush Singh

I write and review news over Kanpuriya News. My focus is to bring people near positive and genuine news only.