LIC की इस प्लान में हर रोज ₹29 खर्च करके, ₹2 लाख तक लें सकते है रिटर्न, जानिए पूरी पालिसी

LIC यानी भारतीय जीवन बीमा निगम यह एक ऐसा नाम है जिस पर लोगों को आंख बंद करके भरोसा करते हैं सरकारी होने की वजह से लोग भरपूर भरोसा करते हैं। जब भी लोगों को बीमा याद आता है तो लोग LIC के स्कीमो के बारे में जानकारी लेने लगते हैं। दरअसल आपको बता दे कि एलआईसी एक अच्छा स्कीम लेकर आई है इसका नाम Aadhar shila scheme है। बता दे की एलआईसी के द्वारा इस योजना को कोरोना संक्रमण के बाद micro investment plan लाया है। इस योजना में केवल ₹29 प्रति दिन से शुरू होती है और उसका रिटर्न ₹2 लाख तक मिल सकता है आइये जानते पूरी योजना हैं-

एलआईसी की आधारशिला स्कीम माइक्रो बचत बीमा योजना में केवल ₹29 से शुरू होता है इसमें ग्राहकों को सुरक्षा के साथ निवेश पर बेहतर भी मिलेगा। इस योजना में खास बात यह है कि पॉलिसी धारक की मौत होने के बाद भी पूरे परिवार को कवर देती है यही नहीं मैच्योरिटी की पूरी रकम भी दी जाती है। बता दे कि 18 से 55 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति इस पॉलिसी को खरीद सकता है और इस महीने में ₹840 मात्र प्रीमियम देना होगा।

इस स्कीम पर ले सकते है लोन 

इस योजना को लेने के लिए कोई भी पेपर वर्क की जरूरत नहीं होती है यही नहीं मेडिकल रिपोर्ट की भी जरूरत नहीं होती है इस स्कीम में प्रीमियम पर भी छूट मिलता है। जैसे आपको बता देकि अगर 3 वर्ष तक प्रीमियम देना है तो उसे 6 महीने के प्रीमियम में छूट मिलेगी। सबसे अच्छी बात यह है कि बीमा धारक इस योजना पर लोन भी ले सकता है। लेकिन इसके लिए उसे कम से कम 3 वर्ष तक प्रीमियम भरना पड़ेगा। आपको यह भी बता दे कि दस वर्ष का टर्म प्लान दिया जाता है।ग्राहकों की सुविधा के लिए प्रीमियम आप मासिक, 6 महीने पर या बार्षिक भी दे सकते हैं

Leave a Comment