अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है जो सस्ता भी हो और उसमे फीचर्स भी कमाल के मिले तो,आप इस फ़ोन को खरीद सकते है। बता दें कि LAVA ने एक नया स्मार्टफोन LAVA X3 को लॉन्च किया है। जिसमे में सस्ते कीमतों पर सबकुछ मिलेगा। आइये इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत जानते है-
LAVA X3 स्पेसिफिकेशन
इस फ़ोन आपको 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले मिल जाता है इसमें वाटर ड्राप नॉच के साथ 1600x 720 पिक्सेल रेज्योलूशन मिलता है। फ़ोन को स्पीड देने के लिए MediaTech helio A 22 प्रोसेसर दिया गया है, वही 3 GB RAM और 32 GB इनबिल्ट स्टोरेज है और स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है
LAVA X3 कैमरा
इस फोन में डुअल कैमरा का सेटअप दिया गया है जिसमें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, इसके साथ दूसरा VGA सेंसर होता है सेल्फी और वीडियो के लिए फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल मिलता है। बता दें की फ़ोन में दिया गया रियर कैमरा सेटअप 1080p में वीडियो बनाने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें एआई मोड, ब्यूटी मोड और HDR मोड सुविधाएं भी दी गयी है।
LAVA X3 बैटरी
फ़ोन को पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है उसके साथ 10W की चार्जिंग सपोर्टेबल है। जो फ़ोन को सिर्फ डेढ़ घंटे में फूल चार्ज करने में सक्षम है।
LAVA X3 कीमत
कम्पनी ने इसे 3 GB RAM और 32 GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है जिसकी कीमत 6,999 रूपये है। यह फ़ोन 20 दिसंबर से प्रीऑर्डर के लिए उपलब्ध हो जायेगा। आपको बता दें कंपनी प्रत्येक फ़ोन के साथ 2,999 रूपये का ProBuds N11 नेकबैंड भी दे रही है।