Lava Probuds 21-सस्ते दामों पर इयरबड्स खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है बता दें कि लावा के ईयर बर्ड्स पर आकर्षक ऑफर चल रहा है. ऑफर के तहत आप सिर्फ ₹26 में इसे खरीद सकते हैं। आइए इस ऑफर के बारे में जानते हैं-

आपको बता दें कि Lava Probuds 21 पर बंपर ऑफर पेश किया गया है। ऑफर में इसे सिर्फ ₹26 में खरीद सकते हैं। बता दें कि यह ऑफर एक निश्चित वक्त के लिए है इसका मतलब आप फिक्स टाइम पर ही.इसे खरीद सकते हैं। मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए लावा कंपनी लगातार नए 5G स्मार्टफोंस लॉन्च कर रही है। स्मार्टफोन्स के अलावा कंपनी ऑडियो डिवाइस भी बनाती है। ऐसे में कंपनी एक प्रोडक्ट पर बेहतर ऑफर दे रही है, इस ऑफर में आप मात्र ₹26 में Lava Probuds 21 खरीद सकते हैं।
यहाँ से खरीदें मात्र 26 रूपये में
आपको बता दें कि वैसे तो कंपनी ने इस Lava Probuds 21 की कीमत 1299 पर लांच किया था, लेकिन अमेजॉन पर सिर्फ ₹999 में मिल रहा है। लेकिन 26 जनवरी की दोपहर 12:00 बजे इसे और भी सस्ते में खरीदा जा सकेगा। अमेजॉन स्टोर और लावा स्टोर से इसे सिर्फ ₹26 में खरीद सकें। इस इयरबड्स में 60 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी के अनुसार, यह डिवाइस 45 घंटे के टोटल प्ले टाइम के साथ आता है। इसमें केस चार्जिंग शामिल है। यह डिवाइस 75ms अल्ट्रा लो लेटेंसी के साथ आता है।