आ गया दो बैटरी वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक खत्म तो दूसरी शुरू, एडवांस एंटी-स्किड फीचर्स से है लैस, जानिए कीमत और फीचर्स

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है लेकिन इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वाले लोग ज्यादातर स्कूटर की रेंज देखते हैं कि एक बार फुल चार्ज होने पर स्कूटर कितने किलोमीटर तक चलेगा। लेकिन अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप कंपनी Komaki ने लोगों की यह समस्या खत्म कर दिया है। आपको बता दें कि कंपनी ने अपना नया Komaki LY Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में उतार दिया है इसकी सबसे अच्छी खासियत यह है कि इसमें दो बैटरी दी गई है यानि एक ख़त्म तो दूसरी बैटरी शुरू।  आइये इसके फीचर्स और कीमत के बारे जानते है-

बैटरी पावर, रेंज और फीचर्स

Komaki के इस नये इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज होने पर 85 किलोमीटर और दोनों बैटरी चार्ज होने पर 180 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। यह 62 किलोमीटर प्रति घंटा की तस्वीर देता है। इसमें 62 वोल्ट 32Ah पावर की बैटरी की गई है दी गई बैटरी को 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। स्कूटर में एक टीएफटी डिस्पले है, ऑनबोर्ड नेविगेशन, साउंड सिस्टम, ब्लूटूथ, कॉलिंग ऑप्शन, तीन गियर मोड्स जैसे फीचर्स दिए गए है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो Komaki LY Pro इसमें एडवांस एंटी-स्किड दिया गया है।

Komaki LY Pro कीमत

इसमें 12 इंच के ट्यूबलेस टायर है। इसकी कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 1,37,500 लाख रूपये एक्स शोरूम है।

Leave a Comment