भोजपुरी फिल्म सुपरस्टार अभिनेता खेसारी लाल यादव की नई फिल्म “गॉडफादर” आ रही है. इस फिल्म का फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया है। फर्स्ट लुक में खेसारी लाल यादव का धांसू भोजपुरी सिने प्रेमियों के होश उड़ाने वाला हैं।
खेसारी लाल यादव इसमें पकी दाढ़ी और बाल में नजर आ रहे हैं और कंधे पर बैट लिए है। उनका यह लुक देखकर ऐसा लगता है जैसे साउथ की कोई फिल्म का दृश्य है। लेकिन पराग पाटिल द्वारा निर्मित फिल्म गॉडफादर का है।
सबको बता दे कि खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह स्टारर, रत्नाकर कुमार प्रदीप और प्राण पाटिल निर्देशन में बनने वाली फिल्म गॉडफादर का निर्माण टेक्नीशियन फिल्म फैक्ट्री ने किया है। उनका यह लुक काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस फिल्म में खेसारी लाल यादव मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
फिल्म के निर्देशक पराग पाटिल कहते हैं कि, अभी तो शुरुआत है आगे फिल्म से जुड़ी और भी तस्वीरें दर्शकों को हैरान करने वाली है जिसे लोगों ने अभी तक सोचा भी नहीं होगा, हमने इस फिल्म को भी सुंदर बनाने की कोशिश किया है। फिल्म का टीजर ट्रेलर और ट्रेलर धमाल मचाएगा। गॉडफादर फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आएगा।
खेसारी लाल यादव अपनी गायकी के साथ साथ एक्टिंग के लिए भी जाने जाते हैं उनकी एक्टिंग को ऑडियंस काफी पसंद करते हैं। बता दें कि इस साल गॉडफादर के अलावा ‘संघर्ष 2’ और ‘राउडी इंस्पेक्टर’ फिल्म आने वाली है।