कावासाकी इंडिया अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है, यह ऑफर कावासाकी इंडिया के मोटरसाइकिल पर शुरू किया गया है। जो कि इस महीने दिसंबर 2022 तक ही वैध है। कावासाकी इंडिया ने मोटरसाइकिल के 2 खास मॉडल पर लगभग 1.25 लाख का भारी डिस्काउंट ओफ़र शुरू किया है, जिसकी वैधता दिसंबर 2022 तक ही सीमित है।

GOOD TIME VOUCHER प्रोग्राम

कावासाकी इंडिया के द्वारा चलाए जा रहे हैं विशेष अभियान “GOOD TIME VOUCHER” के तहत इस ऑफ़र को दिया जा रहा है। जिसमें कावासाकी इंडिया के दो महत्वपूर्ण मोटरसाइकिल को शामिल किया गया है। 1.25 लाख का यह डिस्काउंट एक्स शोरूम के प्राइस पर लागू है।

 

पहला मॉडल Z650

कावासाकी इंडिया की पोलुलर मॉडल Z650 को अभी खरीदने पर एक्स शोरूम द्वारा तय कीमत 6.43 लाख रुपए है, लेकिन डिस्काउंट प्रोग्राम लागू होने के बाद इस मोटरसाइकिल की कीमत लगभग ₹6.8 लाख हो जाती है। कावासाकी किस मॉडल में 649 सीसी का ट्विन इंजन है।

दूसरा मॉडल W800

कावासाकी इंडिया का दूसरा पॉपुलर मॉडल W800 773 सीसी का पावरफुल ट्विन सिलेंडर इंजन से लैश है। इस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 7.3 लाख है, डिस्काउंट प्रोग्राम के लागू होने के बाद जिसकी कीमत 6.08 लाख रुपए हो जाती है। महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए आपको बता देगी इन दोनों मॉडल पर जारी यह ऑफ़र 1 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर से पहले तक ही वैध है।

Anu Kumari

I specially review all the news articles before publishing. I love to write news article on health and beauty topics.