कानपुर में टैक्सी लिंक-वे पर उतर सकेंगे फाइटर प्लेन, चार लेयर में हो रहा निर्माण कार्य

कानपूर के लिए अच्छी खबर है बता दें की कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर बन रहे नई टर्मिनल बिल्डिंग से मुख्य रनवे तक तैयार किए जा रहे टैक्सी लिंकवे पर आपातकाल में फाइटर प्लेन भी उतर सकेंगे। इसके हिसाब से चौथी लेयर को विशेष कंक्रीट से बनाया जा रहा है नए टर्मिनल से मुख्य रनवे तक 712 मीटर लंबी टैक्सी लिंकवे में से 668 मीटर बन चुकी है शेष कार्य 30 नवंबर तक पूरा हो कर लिया जायेगा। बता दें की नए टर्मिनल में तीन एप्रॉन बने है।

उतर सकेंगे फाइटर प्लेन ये है मुख्य वजह

  • पहली-ग्रेलुलर सब बेस
  • दूसरी लेयर-वाटर बाउंड मैकाडम
  • तीसरी लेयर-ड्राइलिन कंक्रीट
  • चौथी-पेवमेंट क्वालिटी कॉन्क्रीट
  • नोट-एपरोन से मेन रनवे तक 712 मिटर टैक्सी लिंक वे है अभी तक 668 मी. टैक्सी लिंक वे का काम पूरा।

आपको बता दें की नए टर्मिनल से लेकर टैक्सी लिंकवे तक का काम 30 नवंबर तक पूरा कर लिया गया है। दिसम्बर महीने के तीसरे सप्ताह तक उपकरण, संसाधन और टैक्सी लिंक वे के कार्यो का परीक्षण होगा।

डीएम के द्वारा चकेरी मार्ग का निरिक्षण किया गया

बुधवार को डीएम विशाख जी ने चकेरी स्थित न्यू टर्मिनल बिल्डिंग एवं इलाहबाद NH 91 से न्यू टर्मिनल तक जाने वाले मार्ग का निरिक्षण किया, आपको बता दें की निरिक्षण के दौरान टर्मिनल को जाने वाले मार्ग का कार्य युद्ध स्टार पर होता हुवा पाया गया। यही नहीं मिटी कम्प्रेस्सिंग का कार्य भी तेज पाया गया।

Leave a Comment