देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Jio के पास हर तरह के लोगो के लिए प्लान होता है। जिओ के पास सस्ता और महंगा दोनों तरह के रिचार्ज प्लान है आज हम एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे है जिसमे आप सिर्फ 91 रूपये खर्च करने पर आपको एक महीने तक डेटा और कालिंग मिलेगी। आइये इस प्लान के बारे जानते है।

आपको बता दें कि जिओ के पोर्टफोलियो में 91 रूपये का एक ऐसा सस्ता प्लान है जो जिओ फ़ोन यूजर्स के लिए आता है इस प्लान में ग्राहक को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। ग्राहकों को इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 MB रोज डेटा और 50 SMS मिलता है। बता दें कि जिओ रिचार्ज के साथ यूजर्स को 200 MB का एडिसनल डेटा भी मिलता है।इसके अलावा डेली डाटा लिमिट ख़त्म होने बाद भी 64Kbps की स्पीड मिलेगी। इसके अलावा कई ऐप्प का सब्स्क्रिप्शन्स भी मिलता है आएये जानते है।

इन ऐप का मिलता है सब्सक्रिप्शन

आपको बता दें की इसमें यूजर्स को जिओ एप्प का एडिसनल सब्सक्रिप्शन भी मिलता है, ग्राहकों को Jio TV, Jio CINEMA, Jio Security और जिओ क्लॉउड का एक्सेस भी मिलेगा।

Rajan Sharma

Our motive to spread genuine and verified news of all over India.