हाल ही में आरबीआई ने अपने रेपो रेट में बढ़ोतरी किया था जिसके बाद बैंकों ने ब्याज दरों को बढ़ाना शरू कर दिया है। बता दें कि SBI, PNB और HDFC सहित कई बैंको ने अपनी FD की ब्याज दरें बढ़ा दिया है। इनसभी बैंको के ब्याज बढ़ने के बाद अब जाना स्माल फाइनेंस बैंक ने FD की ब्याज में बढ़ोत्तरी किया है।

2 साल से अधिक जमा और तीन साल से कम जमा पर 8.80 फीसदी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेगुलर ग्राहकों के लिए 7.75 फीसदी और वरिष्ठ नागरिको के लिए 8.80 फीसदी कर दिया है। बैंक वरिष्ठ नागरिको को 2 साल से अधिक जमा और तीन साल से कम जमा पर 8.80 फीसदी की दरें दे रहा है। वही इसी अवधी सामान्य ग्राहकों को 7.55 फीसदी से 7.85 % की दर से ब्याज है।

15 दिसंबर से लागु होंगी नयी दरें

बता दें कि जाना स्माल बैंक एफडी पर सबसे अधिक ब्याज दे रही है। जाना बैंक दो से तीन साल के जमा पर सबसे अधिक ब्याज दे रही है। बता दे कि विजयनगर, बैंगलुरु में अपनी 736 वीं ब्रांच ओपनिंग के समय बैंक के निदेशक और मार्केटिंग श्रीनिवास मूर्ति ने कहा कि हम तेजी से बढ़ रहे है उन्होंने कहा कि एफडी में अच्छा ब्याज ब्याज का ऑफर दे कर हम ग्राहकों को अपनी ओर खींच सकते है।

Rajan Sharma

Our motive to spread genuine and verified news of all over India.