भारतीय रेलवे आजकल भारतीय रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य बहुत ही तेजी से कर रही है। ऐसे में एक और खबर सामने आ रही है। भारतीय रेलवे अब राजस्थान के जैसलमेर स्टेशन का भी सौंदर्यीकरण करने जा रहे हैं। और इसे हवाई अड्डे जैसी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने जा रहे हैं। आइए जानते हैं जैसलमेर स्टेशन के पुनर्विकास में कितनी लागत लगेगी और क्या-क्या सुविधाएं देखने को मिलेंगी
लिफ्ट व एस्केलेटर
यात्रियों के आने जाने की सुविधा को देखते हुए जैसलमेर स्टेशन पर आधुनिक तकनीकों का यूज़ किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक जैसलमेर स्टेशन पर लिफ्ट और एस्केलेटर लगाए जाएंगे।
आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा वेटिंग रूम
जैसलमेर स्टेशन के वेटिंग रूम का सौंदर्यीकरण कुछ इस प्रकार किया जाएगा जिससे हमारे देश की कला और संस्कृतियों की झलक देखने को मिलेगी। जिससे वहां आने वाले पर्यटकों को अद्भुत अनुभवों की अनुभूति होगी।
एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक जैसलमेर स्टेशन का पुनर्विकास बेहद आधुनिक तरीके से किया जाएगा। स्टेशन पर हवाई अड्डे जैसी लाइटें और फूड कोर्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।