भारत में 10 जनवरी को लाँच होगा सबसे पावरफ़ुल 5G मोबाईल, जनिए क्या होगा क़ीमत और फ़ीचर

भारत के मोबाइल बाजार में 10 जनवरी को विश्व का सबसे तेज 5G फोन लांच होने जा रहा है। फोने निर्माता कम्पनी iQOO के द्वारा किए गए दावे के अनुसार लॉन्च किया जा रहा यह फोन विश्व का सबसे तेज 5G फोन होगा इसका वजह भी बताया गया है, आइए जानते हैं विस्तार से, इससे पहले जनिए लाँच हो रहे इस फोन का फ़ीचर्स और सर्विस के बारे मे,

iQOO 11 5G

iQOO 11 5G फ़ोन मे स्नैप ड्रैगन जनरेशन प्रोसेसर V2 पावरफुल ग्राफिक्स चिप, इस फोन को ऑफिशियल की अमेजॉन पर 10 जनवरी को लांच किया जाएगा जिसके बाद अमेजॉन से ग्राहक इस फोन को खरीद सकते हैं, अमेजॉन पर लिखित जानकारी के अनुसार मोबाइल निर्माता कंपनी वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू के साथ मोटरएसपोर्ट पार्टनरशिप पर कार्य करती है, इसी वजह से मोबाइल निर्माता कंपनी के द्वारा जारी जानकारी में यह कहा गया है कि जिस प्रकार बीएमडब्ल्यू अपने वाहनों में पावरफुल मशीन के लिए जानी जाती है उसी प्रकार हमारा फोन भी सबसे पावरफुल साबित होगा।

सर्विस की पुरी जानकारी

सर्विस की बात की जाए तो मोबाइल निर्माता कंपनी iQOO ने VIVO के साथ मिलकर मोबाइल का सर्विस उपलब्ध कराया है, iQOO के किसी भी फोन के सर्विस के दौरान ग्राहक को फ्री लेबर चार्ज किसी भी ऐसेसीरीज पर 10% का डिस्काउंट, इसके अलावा ग्राहकों के लिए फ्री सॉफ्टवेयर अपडेट फ्री स्क्रीन गार्ड फ्री बैक कवर इत्यादि सेवाए मुफ़्त दी जा रही है। इस फोन का कीमत और फीचर्स की पूरी अपडेट 10 जनवरी को ही अमेजॉन पर देखने को मिलेगी।

Leave a Comment