हर माता-पिता का सपना होता है कि उसका संतान बड़ा होकर अच्छा मुकाम हासिल करें। जब लड़का और लड़की बड़ा होकर अपने पैरों पर खड़े होकर जाते हैं तो मां बाप के लिए इससे बड़ा गर्व की बात कुछ नहीं होता। सोशल मीडिया पर ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आईपीएस पिता को आईपीएस बेटी सेल्यूट कर रही है। इस वीडियो को लोग काफी लाइक और शेयर कर रहे हैं। आइये जानते है कौन है दोनों पिता और पुत्री।

आईपीएस पिता शेयर किया वीडियो

आपको बता दें कि एक पिता जो खुद एक आईपीएस है उनका नाम जीपी सिंह है उन्होंने अपने टि्वटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह अपनी बेटी ऐश्वर्या सिंह से सलामी ले रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि” आज सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस अकैडमी हैदराबाद से पास आउट होने पर अपनी बेटी से सलामी ली. इस पल को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है”.

 

उन्होंने जब यह वीडियो शेयर किया तो कुछ ही घंटों में 3 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं 10,000 से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं यही नहीं 1000 के आसपास रिट्वीट किया गया है। बहुत से लोगों ने पिता और पुत्री को बधाई दे रहे हैं और इसे एक गर्व करने वाला पल बता रहे हैं।

लोगो की प्रतिक्रिया

आपको बता दे कि एक व्यक्ति ने लिखा कि” व्हाट ए ब्यूटीफुल मोमेंट, डॉक्टर जुरी शर्मा ने लिखा “वेरी प्राऊड मोमेंट फॉर पैरंट्स”। मन्नू भट्ट ने लिखा” जय हिंद सर इससे बड़ा गर्व का पल एक पिता के लिए कुछ नहीं हो सकता”

Rajan Sharma

Our motive to spread genuine and verified news of all over India.