आईफोन के शौकीन लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है आपको बता दें कि भारतीयो को अब आईफोन खरीदने के लिए बड़ी रकम चुकाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दे, भारत में आईफोन का प्रोडक्शन शुरू होने जा रहा है और सबसे अच्छी बात यह है कि भारत में इसकी कमान भारत की प्रतिष्ठित कंपनी टाटा ने संभाली है. भारत में आईफोन तैयार करने के लिए नया प्रोडक्शन प्लांट खरीदने जा रहा है. प्रोडक्शन प्लांट मिल जाने के बाद आईफोन भारत में ही तैयार किए जाएंगे. भारत में आईफोन तैयार होगा और जिसके वजह से इनकी इंपोर्ट ड्यूटी कम हो जाएगी जिसके वजह से आईफोन खरीदने के लिए काफी कम कीमत चुकानी पड़ेगी.
रिपोर्ट के अनुसार टाटा ग्रुप अप्रैल महीने के आखिरी तक विस्ट्रॉन के आईफोन प्लांट को टेकओवर करने जा रहा है और यह प्लांट टेकओवर करने के बाद टाटा कंपनी आईफोन मॉडल्स का प्रोडक्शन शुरू कर देगी। जिसके बाद भारतीय ग्राहकों को किफायती कीमत पर आईफोन मिल सकेगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टाटा कंपनी आईफोन 15 के प्रोडक्शन से शुरुआत करने जा रही है। कहा यह भी जा रहा है कि आईफोन 15 की कीमत काफी कम हो सकती है।