गोरखपुर-200 एकड़ में बनेगा इंटरनेशनल स्पोर्ट्स सिटी, 50,000 क्षमता का बहुउद्देशीय क्रिकेट और फुटबॉल स्टेडियम

गोरखपुर वासियों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है बता दें कि गोरखपुर को जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। मीडिया खबर के अनुसार आपको बता दें कि गोरखपुर में 200 एकड़ में अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सिटी बनाने की तैयारी है खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल के द्वारा कमिश्नर रवि कुमार एनजी को पत्र लिखकर जल्द से जल्द भूमि मुहैया कराने को कहा गया है।

दरअसल आपको बता दे कि केंद्र सरकार ने राज्य में खेल सुविधाओं को विकसित करने के लिए बजट दिया है इसी को देखते हुए खेल विभाग ने गोरखपुर में इंटरनेशनल स्पोर्ट्स सिटी विकसित करने की योजना बनाया है। स्पोर्ट सिटी के लिए जमीन के चयन के कुछ शर्ते भी हैं इसमें इंटरनेशनल एयरपोर्ट पास होना भी शामिल है ऐसे में नगर जगदीशपुर क्षेत्र पर है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण के द्वारा 2031 की प्रस्तावित महायोजना में भी जगदीशपुर के पास लगभग 250 एकड़ जमीन खेल मैदान को लेकर सुरक्षित किया गया है स्टेडियम में क्रिकेट, फुटबॉल हॉकी के साथ सभी प्रमुख इनडोर खेल हो सकेंगे। एकेडमी के साथ साथ इंजरी के इलाज की सुविधा मिलेगी। चित्र काल्पनिक है।

कुछ इस प्रकार होगी स्पोर्ट सिटी

  • 50,000 क्षमता का बहुउद्देशीय क्रिकेट और फुटबॉल स्टेडियम
  • वर्ल्ड क्लास कन्वेंशन सेंटर
  • फाइव स्टार होटल वाला सेंटर
  • मनोरंजन पार्क
  • मल्टीप्लेक्स एवं शॉपिंग मॉल
  • फुटबॉल, क्रिकेट, टेनिस खेल एकेडमी
  • अपार्टमेंट के साथ अकादमी

Leave a Comment