मार्केट में खाना बनाने के लिए एक से बढ़कर एक किचन के अप्लायंसेज उपलब्ध है ऐसे ही हम आपके लिए लेकर के आए हैं Multifunctional Electric cooker जिसमें आपका खाना कम समय में पकता है। इस शानदार स्मार्ट प्रेशर कुकर का नाम है Instant Pot 6QT Essential , इस स्मार्ट प्रेशर कुकर को हम स्ट्रीमिंग स्लो कुकिंग और योगर्ट बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें डिजिटल डिस्पले भी दिया है। इस कुकर को हम  वेज और नॉनवेज दोनों डिश के लिए इस्तेमाल कर सकते  है। इनमें कई सारे ऑप्शन उपलब्ध है जिसे फैमिली की जरूरत के हिसाब से खरीदा जा सकता है तो आइए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक कुकर की खासियत के बारे में विस्तार से।

कीप वॉर्म सेटिंग

इस कुकर में आप प्रेशर को भी अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। इस स्मार्ट कुकर की कैपेसिटी 6 QT  की है। यानी कि यह 6 लीटर का है। इसका मटेरियल स्टेनलेस स्टील का है। इसके साथ ही इसको ट्रेडिशनल प्रेशर कुकर के मुकाबले 10 गुना ज्यादा सुरक्षित माना जाता है। इसके सबसे स्पेशल फीचर की बात करें तो इसमें कीप वॉर्म सेटिंग है। इस फीचर्स से आप इसमें खाना को काफी देर का गर्म रख सकते है। इसमें आपको 3 साल की वारंटी मिलती है। यह स्मार्ट कुकर मल्टीपल कुकिंग फंक्शन से लैस है।

वन टच फंक्शन वाला इलेक्ट्रिक प्रेशर कुकर

आपको बता दें यह स्मार्ट कुकर वन टच फंक्शन वाला इलेक्ट्रिक प्रेशर कुकर है। स्टिमिंग के लिए यह ऑटोमेटिक प्रेशर कुकर बहुत ही बेहतर है। वही ट्रेडिशनल कुकर के मुकाबले इस स्मार्ट कुकर में 70% तक कम समय में खाना बनाया जा सकता है। यह एक मल्टीपल कुकिंग ऑप्शन के साथ आता है जो कि बिजली से चलता है। इसके साथ ही यह खाने के पोषक तत्वों को भी बनाए रखता है।

कीमत

स्टेनलेस स्टील वाले इस कुकर का मार्केट प्राइस 24999 है जिसे यदि आप ऐमेज़ॉन से खरीदते हैं तो आपको इसपर 60परसेंट डिस्काउंट के साथ यह 9999 मिल जाएगा। इसके साथ ही  अगर आप इसे खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस पर ₹749 तक का डिस्काउंट मिल सकता है। वहीं अगर आप इसे ICICI के क्रेडिट कार्ड से  खरीदते हैं तो आपको इस पर 450 रूपये तक का छूट मिलेगा।

Kush Singh

I write and review news over Kanpuriya News. My focus is to bring people near positive and genuine news only.