आई फोन बनाने वाली कंपनी एप्पल भारत की आर्थिक राजधानी में अपनी पहली Apple Store की शुरुआत करने जा रही है। मौजूदा समय में भारतीय बाजार के लिए यह काफी महत्वपूर्ण है। इस स्टोर का नाम AppleBKC है कंपनी ने इस स्टोर की तस्वीरें भी जारी कर दिया है। एप्पल कंपनी के सीईओ टीम कुक एप्पल के नए स्टोर का उद्घाटन 18 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे करेंगे। आइए जानते हैं इसमें क्या खास होने वाला है-
भारत का यह पहला एप्पल स्टोर काफी खास होगा क्योंकि यह पूरी तरह से है रिन्यूएबल एनर्जी पर चलेगा। कंपनी के द्वारा इसके लिए सोलर पैनल लगाए गए है। एप्पल के द्वारा भी कहा गया है कि यह स्टोरी पूरी तरह से कार्बन न्यूट्रल होगा।
स्टोर की डिजाइन
आपको बता दें कि, इस स्टोर का नाम Apple BKC रखा गया है इसका डिजाइन भी खास है, जानकारी के अनुसार इसमें 4.50 लाख टिंबर एलिमेंट इस्तेमाल किया गया है। जो इसके लुक्स को और भी आकर्षक बना रहा है यही नहीं इसमें ग्लास का भी इस्तेमाल किया गया है।
भारत में इस स्टोर को खोलने पर लोकतंत्र के साथ जुड़ने के लिए ‘टुडे एट एप्पल’ सीरीज के तहत मुंबई राइजिंग का आयोजन कर रहा है, इसमें विजिटर, स्थानीय कलाकारों और क्रिएटिव के साथ मिलकर लोकल कल्चर को सेलिब्रेट किया जाएगा।
सौ कर्मचारी करेंगे काम
एप्पल के इस स्टोर में 100 कर्मचारी काम करेंगे और यह अलग-अलग भाषाओ में बात चित करंगे। यहाँ ग्राहकों के पिकअप सर्विस भी दी जाएगी। इसका मतलब ग्राहक घर पर भी आर्डर कर सकते हैं और एप्पल स्टोर पर आकर पिकअप कर सकते हैं।