INDIAN CRICKETER NITISH RANA दिल्ली में जन्मे भारतीय क्रिकेटर नितीश राणा जिनका जन्म 27 दिसंबर 1993 को हुआ था, इनका उम्र 29 साल है। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज इंडियन क्रिकेट टीम से पहले, दिल्ली मुंबई इंडियंस इंडिया रेड इंडियन बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन कोलकाता नाइट राइडर्स इंडिया A, इंडिया u23 और इंडिया बी टीम में अपना खेल दिखा कर लोहा मंगाया है।

डेब्यू की दास्तान

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नीतीश राणा का वनडे डेब्यू श्रीलंका के खिलाफ 23 जुलाई 2021 में किया था, तथा उसी सीरीज में उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच भी खेला है, T20 करियर की शुरुआत भी श्रीलंका के खिलाफ 28 जुलाई 2021 को हुई थी।

INDIAN CRICKETER NITISH RANA इससे पहले नितीश राणा आईपीएल में पहली बार रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में 11 मई 2016 को अपना पहला मैच खेला था। IPL में आख़िरी मैच बीते साल 2022 में लखनऊ सुपर जेंट्स के खिलाफ डीवाई पाटील स्पोर्ट्स अकैडमी में खेला था।

अंतरष्ट्रिय क्रिकेट कुछ ख़ास नही

नितीश राणा के क्रिकेट कैरियर की बात की जाए तो अब तक इन्हें टीम में कुछ खास खेलने का मौका नहीं मिला है, इनका मुख्य पहचान इंडियन प्रीमियर लीग से किया जाता है, आईपीएल में खेलते हुए 91 मैच में उन्होंने 2118 रन बनाए हैं, बैटिंग के दौरान इनका स्ट्राइक रेट 134.22 रहा है।

नीतीश राणा की पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्रियो को मात देती है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने अब तक एक वनडे और दो T-20 मैच खेले है। तीनों मैच का स्कोर जोड़ा जाए तो कुल मिलाकर महज 21 रन का योगदान दे पाए है।नीतीश राणा ने 18 फरवरी 2019 को बॉलीवुड के इंटीरियर डिजाइनर साची मारवाह से की, इस शादी में कई बड़े क्रिकेटरों ने हिस्सा लिया,

शादी से पहले भी नीतीश राणा लगातार साची मारवाह से जुड़े हुए थे। सुशांत स्कूल आफ डिजाइन से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई करने वाली साची मारवाह देखने में बॉलीवुड के अभिनेत्रियो को भी मात देती है।

Kush Singh

I write and review news over Kanpuriya News. My focus is to bring people near positive and genuine news only.