दिसम्बर और जनवरी के महीने में भारत के विभिन्न राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ती है, इन्हीं दिनो का एक विडीओ बहुत तेज़ी से हर जगह देखने को मिल रहा है। राहत पाने के लिए लोग गर्म कपड़ों के साथ अलग-अलग इलेक्ट्रिक आइटम्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसके बावजूद भी सर्दी के मौसम में घर से बाहर निकलने में आम लोगों की आफत आ जाती है, जबकि हमारे देश के जवान मुश्किल हालातों में ड्यूटी करते हैं।

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सेना के जवानों को घुटनों तक बर्फ के बीच खड़े होकर ड्यूटी करते हुए देखा जा सकता है। हमारे देश के सैनिक बर्फ की सफेद चादर के बीच मुश्किल हालातों में चुनौतियों का सामना करते हैं, जिससे आपका सीना भी गर्व से चौड़ा हो जाएगा।

 

घुटनों तक बर्फ में ड्यूटी करते हैं सेना के जवान
भारतीय सेना के जवानों के लिए सर्दी के मौसम में हालात कितने मुश्किल हो जाते है, इस बात का अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के जरिए लगाया जा सकता है। इस वीडियो को मेजर जनरल राजू चौहान ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें सेना के जवान बर्फ के ढेर के बीच राइफल पकड़ कर ड्यूटी के रहे हैं।

 

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सैनिकों के पैर बर्फ में घुटनों तक धंसे हुए हैं, जिसमें पैदल चलना काफी मुश्किल होता है। इतना ही नहीं सैनिकों को पेट्रोलिंग के दौरान बर्फीले तूफान और तेज हवाओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन इसके बावजूद भी उनके हौंसले व हिम्मत कम नहीं होते हैं और वह पूरी फुर्ती के सात अपनी ड्यूटी करते हैं।

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स की बोलती बंद हो गई है, जो सर्दी में तापमान कम होते ही तरह-तरह की बातें बनाने लगते हैं। वहीं भारतीय सेना के जवान बर्फ और कड़ाके की ठंड के बीच मुस्कुराते हुए अपनी ड्यूटी पूरी करते हैं, जिससे देश के युवा प्रेरित होते हैं।

Kush Singh

I write and review news over Kanpuriya News. My focus is to bring people near positive and genuine news only.