मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के बढ़ते चलन को देखते हुए Honda ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में उतारा है। हौंडा के इस 2 व्हीलर का नाम EM1 है। जिसने बाजार में हंगामा मचा दिया है। हौंडा कंपनी का यह पहला इलेक्ट्रिक टू व्हीलर है फिलहाल हौंडा ने अपने इस स्कूटर को यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया है लेकिन भारत में भी उसे जल्दी ही लांच करने तैयारी की जा रही है। Honda कंपनी ने अपने इस स्कूटर को लेकर के कुछ दावे किया है जिसके बारे में हम आपको बताने वाले है।
2025 तक 10 से ज्यादा इलेक्ट्रिक टू व्हीलर होगा लांच
सितंबर में कंपनी ने अपने इस प्रोडक्ट के बारे में खुलासा किया था यूरोपियन बाजार में कंपनी द्वारा साल के 2025 तक 10 से ज्यादा इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के मॉडल को लॉन्च कर दिया जाएगा। जिसके बाद अब हाल ही में हौंडा कंपनी ने EM1 लॉन्च किया है कम्पनी द्वारा इस व्हीकल्स में कई सारे फीचर्स कस्टमर्स के लिए उपलब्ध कराये गए हैं। कंपनी द्वारा हौंडा के इस स्कूटर को लेकर दावा किया गया है की अगर इसे एक बार पूरी तरह चार्ज किया जाए तो यह स्कूटर 48 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा। इसकी टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रतिघंटा है। फिलहाल अभी तक इसके कीमत को लेकर किसी भी तरह का कोई खुलासा नहीं किया गया है।
फीचर्स
होंडा का यह व्हीकल ना तो पूरी तरह से स्कूटर है और ना ही वह मोपेड कैटेगरी में आता है। इस स्कूटर के फ्रंट में कर्वी स्टाइल दिखेगा। डिजाइन के मामले में भी यह काफी शानदार है। इस स्कूटर में एलईडी लाइट, अंडरसीट स्टोरेज, बोतल होल्डर दिए गए है साथ ही में कस्टमर्स के सुविधाओं को देखते हुए इसके साथ-साथ यूएसबी चार्जर और एप्रेन हुक दिया गया है। इसमें दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर को 0.58k W की क्षमता का पावर आउटपुट और 1.7kW का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं कंपनी ने दावा किया है की EMI इलेक्ट्रिक स्कूटर 75 किलोग्राम वजन के साथ 10 डर्ग्री के एंगल से चढ़ सकता है। इसके सीट के निचे अंडरसीट स्टोरेज स्पेस, यूएसबी सॉकेट दिया गया है। इसकी लम्बाई 1860 MM है वही यह 740 MM ऊँचा है इसके बैटरी सहित इसके वजन की बात करें तो इसका वजन बैटरी सहित 95 किलोग्राम है। आप इसके बैटरी को आसानी से घर पर चार्ज कर सकते हैं।