Royal Enfield Classic 350 (रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350) ऐसी बाइक जो लाखों  लोगों के दिल की धड़कन है। हाल ही में Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) के द्वारा इस जबरदस्त बाइक में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। यह बाइक अब J प्लेटफॉर्म पर काम करती है। भारतीय बाजार में इसका कंपटीटर है Honda H’Ness CB 350 (होंडा एच नेस सीबी 350), तो चलिए जानते हैं दोनों ही बाइक्स का स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस कम्पेरिजन को। फिर आप खुद ही अपने लिए बेस्ट बाइक चुन सकेंगे।

Royal Enfield Classic 350 vs Honda H’Ness CB 350 –

इंजन

तो सबसे पहले जानते हैं हम इंजन के बारे में, Royal Enfield Classic 350 में 349 सीसी का सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड DOHC इंजन मिल रहा है, वहीं Honda H’Ness CB 350 में 348 सीसी, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल, 4-स्ट्रोक, OHC इंजन मिल रहा है।

परफॉर्मेंस

इन दोनों की परफॉर्मेंस की बात करें तो, Royal Enfield Classic 350 का इंजन 6100 आरपीएम पर 20.2 bhp की मैक्सिमम पावर और 4000 आरपीएम पर 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। और Honda H’Ness CB 350 का इंजन 5,500 आरपीएम पर 20.8bhp की मैक्सिमम पावर और 3,000 आरपीएम पर 30Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

ट्रांसमिशन

अगर हम ट्रांसमिशन की बात करें तो Royal Enfield Classic 350 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आ रहा है।और वहीं H’Ness CB 350 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आ रहा है।

फ्यूल कैपेसिटी

फ्यूल कैपेसिटी के संदर्भ में देखें तो, Royal Enfield Classic 350 में 13 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक मिल रहा है। वहीं Honda की H’Ness CB 350 में 15 लीटर का फ्यूल टैंक मिल रहा है।

माइलेज 

फ्यूल एफिशिएंसी की बात करें तो हौंडा की CB 350 45.8 kmpl का माइलेज देती है वही क्लासिक 350 केवल 40.8 kmpl का माइलेज देती है।

सस्पेंशन

इसके बाद जानते हैं इनके सस्पेंशन के बारे में, Royal Enfield Classic 350 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक, 41 मिलीमीटर फॉर्क्स, 130 मिलीमीटर ट्रेवल मिल रहा है, और इसके रियर में ट्विन ट्यूब इमल्शन शॉक अब्जॉर्बर्स के साथ 6-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड मिल रहा है।वहीं Honda H’Ness CB 350 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स सस्पेंशन और रियर में ट्विन रियर शॉक्स सस्पेंशन मिल रहे हैं।

डाइमेंशंस

चलिए जानते हैं इन दोनों ही बाइक्स के डाइमेंशंस को, तो Royal Enfield Classic 350 की लंबाई 2145 मिलीमीटर, चौड़ाई 785 मिलीमीटर और ऊंचाई 1090 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1390 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 805 मिलीमीटर है।वहीं Honda H’Ness CB 350 की लंबाई 2163 मिलीमीटर, चौड़ाई 800 मिलीमीटर और ऊंचाई 1107 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1441 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 166 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 800 मिलीमीटर है।

वजन

सभी ग्राहकों के लिए बाइक्स के वजन को जानना महत्वपूर्ण है, तो
Royal Enfield Classic 350 का कर्ब वजन 195 किलोग्राम तक है। वहीं Honda H’Ness CB 350 का कर्ब वजन 181 किलोग्राम के करीब है।

भारतीय बाजार में इन बाइक्स की कीमतें-

Royal Enfield Classic 350 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.84 लाख रुपये है, जो 2.51 लाख रुपये तक जाती है।और Honda H’Ness CB 350 के DLX वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.94 लाख रुपये है। वहीं, इसके DLX Pro वेरिएंट की कीमत 1.99 लाख रुपये है।

Kush Singh

I write and review news over Kanpuriya News. My focus is to bring people near positive and genuine news only.