देश के सबसे बड़े मोटर शो ऑटो एक्सपो-2023 में Ward Wizard ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया था। बता दें कि कंपनी ने इस हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर मिहोस (Mihos) की बुकिंग शुरू कर दी है । बीते दिन कंपनी ने इसकी जानकारी दी है।
फ्री में हो रही है बुकिंग, नहीं देना है कोई अमाउंट
आपको बता दें कि कंपनी ने बुकिंग को लेकर जानकारी बीते शुक्रवार को दिया है। खास बात यह है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग फ्री में बुकिंग की जा सकती है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक करने के लिए कोई भी अमाउंट नहीं देना है। ग्राहक इसे बुक करने के लिए Ward Wizard की ऑफिशियल वेबसाइट से ई-स्कूटर Mihos की बुकिंग की जा सकती है। इसके अलावा ग्राहक पुरे देश में 600 से ज्यादा अधिकृत शो रूम में जाकर ऑफलाइन भी बुक कर सकते है।
मार्च 2023 में होगी डिलीवरी
कंपनी के द्वारा उनलोगो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी मार्च 2023 में करेगी । जिन्होंने इसकी बुकिंग की है। हालांकि कुछ चुनिंदा शहरों में इसकी डिलीवरी पहले ही शुरू कर दी जाएगी। इन शहरों के नाम अभी कंपनी ने उजागर नहीं किया है।
कीमत और फीचर्स
आपको बता दें कि ऑटो एक्सपो 2023 इवेंट में हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.49 लाख रुपए कीमत (एक्स शोरूम) पर लांच किया था। कंपनी पहले 5000 ग्राहकों को शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर बेचेगी। बेहतर परफॉर्मेंस लॉन्ग लाइफ के लिए पाली डाइसाइक्लोपेंटाडाइन की मूरत से तैयार किया है।इसकी फीचर्स की बात करें तो, इसमें 74V40Ah लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। जो 2.5 kWh का पावर जनरेट करता है। जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 7 सेकंड में ही 0 से 4 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है।100 किलोमीटर की रेंज और इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है।