अगर आप एचडीएफसी बैंक के ग्राहक है तो यह खबर आपके लिए ही है। बता दे कि बैंक ने अपने ग्राहकों को जोरदार झटका दिया है दरअसल बैंक ने हाउसिंग लोन पर अपनी रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट को बढ़ा दिया है। बैंक ने 20 दिसंबर से 35 बेसिस पॉइंट यानी 0.35 बढ़ाने का निर्णय लिया है। आपको बता दें कि इस बढ़ोतरी होने के बाद मिनिमम दर बढ़कर 8.65 फ़ीसदी हो गई है जानकारी के अनुसार होम लोन पर 8.65 फ़ीसदी की ब्याज दर सिर्फ उन्हीं ग्राहकों के लिए होगा जिन ग्रह का क्रेडिट स्कोर 800 या उससे अधिक होगा।

बढ़ जाएगी EMI

आपकी जानकारी के लिए बता दें, की मई से लेकर अभी तक लोन की दरों में 2.25 फीसदी की बढ़ोतरी कर दिया है। वही फिर से बढ़ोतरी होने के बाद होम लोन और महंगा हो जाएगा। बता दें कि होम लोन पर ब्याज की दर बढ़ने से EMI  बढ़ जाती है। प्राइम लेंडिंग रेट को बढ़ाने का ऐलान एचडीएफसी बैंक ने पिछले महीने ही किया था बैंक ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि एडजेस्टेबल रेट होम को फ्लोटिंग या वेरिएबल रेट लोन के रूप में जाना जाता है आपको बता दें कि एडजेस्टेबल रेट होम लोन का बेंचमार्क रेट रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट से जुड़ा होता है  बता दें कि एचडीएफसी बैंक कोई भी बदलाव करता है तो आरपीएलआर लागू ब्याज दरों पर असर डाल सकता है।

Rajan Sharma

Our motive to spread genuine and verified news of all over India.