टू व्हीलर निर्माता कंपनी harley-davidson, 350cc की एक दमदार बाइक लांच करने जा रही है, कंपनी के द्वारा इसका टीचर भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि इस बाइक में QJ Motor द्वारा निर्मित इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक के लिए हार्ले डेविडसन कंपनी ने एक नई स्ट्रेटजी अपनाया है जिसमें वह मिडिलवेट सेगमेंट में पूरी तरह से न्यू प्रोडक्ट बनाने के लिए लोकल पार्टनर्स के साथ सहयोग कर रही है।
बता दे कि चीन में कंपनी अमेरिकी मोटरसाइकिल निर्माता कियानजियांग मोटर्स के साथ काम कर रही है। यह पार्टनरशिप कई न्यू प्रोडक्ट्स डिवेलप करेगी इनमें से पहली x350 और x500 मोटरसाइकिल होगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दें कि इनमें से कोई एक या दोनों बाइक 10 मार्च 2023 को लांच हो सकती है। लॉन्च से पहले आइए कुछ स्पेसिफिकेशंस जानते हैं।
हार्ले-डेविडसन X350
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आपको बता दें कि हार्ले डेविडसन एक्स 350 और x500 में एक रेट्रो थीम पर बेस्ड बाइक है।बता दें कि एक्स 350 में शार्प फ्यूल टैंक, स्टेप अप सीट डिजाइन और एक्सटेंडेड टेल सेक्शन के साथ मॉडर्न कैरेक्टर है। परफॉर्मेंस पर बात करें तो हार्ले डेविडसन x350 में 353 सीसी का मोटर देखने को मिलेगा। जो मैक्सिमम 35- 36 पीएस की पावर जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि इससे पहले बाइक को लिक्विड कूल्ड पैरेलल – ट्विन इंजन द्वारा संचालित करने का प्रस्ताव था जो बेनेली 302S के साथ यूज़ किया जाता है हालांकि QJ MOTOR ने बाद में इंजन का अपडेटेड 353 सीसी वर्जन में पेश किया था।
रिपोर्ट के अनुसार इस बाइक का वजन 195 किलोग्राम होगा दावा किया गया है कि इसकी टॉप स्पीड 89 मील प्रति घंटा है इसका मतलब कि बाइक लगभग 143 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। हार्डवेयर स्पेक्स में यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, मोनो शॉक रियर सस्पेंशन, एलॉय व्हील और दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक मिलेगा। x500 के लिए भी सामान कंफीग्रेशन उपयोग किया गया है लेकिन इसमें थोड़ा अंतर है X350 इसमें आगे विंग्स वाले रोटर है और X500 में नार्मल रोटर्स का इस्तेमाल किया गया है।
Powering हार्ले डेविडसन x500
बता दें कि, पावरिंग हार्ले डेविडसन एक्स 500 में एक 500cc मोटर ऑप्शन होगा। जो 47.5 पीएस की पावर और 46nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन benelli TRK 502 ADV, Leoncino 500 scrambler और 502c क्रूजर जैसी बाइक में पहले से ही इस्तेमाल किया जा रहा है। हार्ले डेविडसन x500 का वजन 207 किलोग्राम होगा। इसकी स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकता है।
रॉयल इनफील्ड बाइक को देंगी टक्कर
अगर यह बाइक भारत में लॉन्च होती हैं तो मुख्य रूप से रॉयल इनफील्ड बाइक को टक्कर देंगी। बता दें कि 350 सीसी सेगमेंट में हार्ले डेविडसन x350 क्लासिक 350, मेटोर 350 और 350 के साथ मुकाबला करेंगी वहीं दूसरी तरफ हार्ले डेविडसन x 500 650 रॉयल इनफील्ड की इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को टक्कर देगी।