गोरखपुर से खुलने वाली कुछ ट्रेनों को इलेक्ट्रिक इंजन से संचालन करने के लिए समय सारणी जारी की गई है। ज्ञात हो कि सुभागपुर पचपेड़वा रेलवे लाइन के ब्रॉडगेज का काम पूरा हो चुका है तथा इसके साथ-साथ स्पीडी ट्रायल का भी काम पूरा किया जा चुका है। मिली जानकारी के अनुसार आज से पूर्वोत्तर रेलवे के द्वारा गोरखपुर गोंडा वाया बढ़नी रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन वाली ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 12571 गोरखपुर आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस आज यानी 22 फरवरी से इलेक्ट्रिक इंजन के द्वारा संचालित की जाएगी। दूसरी गाड़ी 15065 गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस 23 फरवरी से इलेक्ट्रिक इंजन पर संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 15068 बांद्रा टर्मिनल गोरखपुर एक्सप्रेस अप 25 फरवरी एवं ट्रेन 15067 गोरखपुर बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस 1 मार्च से इलेक्ट्रिक इंजन के द्वारा संचालित की जाएगी।

 

इसके अलावा गाड़ी संख्या 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनल गोरखपुर एक्सप्रेस डाउन 24 फरवरी एवं अप गाड़ी 11080 25 फरवरी से इलेक्ट्रिक इंजन के द्वारा संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 22199 डाउन ग्वालियर बलरामपुर एक्सप्रेस तथा अप 222000 बलरामपुर ग्वालियर एक्सप्रेस 23 फरवरी से इलेक्ट्रिक इंजन पर संचालित होगी।

गाड़ी संख्या 22921 : डाउन बांद्रा टर्मिनल गोरखपुर एक्सप्रेस (27 फ़रवरी)

गाड़ी संख्या 22922 : अप बांद्रा टर्मिनल गोरखपुर एक्सप्रेस (28 फ़रवरी)

गाड़ी संख्या 15707 : डाउन दिल्ली कटिहार एक्सप्रेस (22 फ़रवरी)

गाड़ी संख्या 15705 : अप दिल्ली कटिहार एक्सप्रेस (23 फ़रवरी)

गाड़ी संख्या 15010 : डाउन मैलानी गोरखपुर एक्सप्रेस (5 मार्च)

गाड़ी संख्या 15009 : अप मैलानी गोरखपुर एक्सप्रेस (4 मार्च)

गाड़ी संख्या 15069 : डाउन गोरखपुर ऐशबाग इंटरसिटी एक्सप्रेस (5 मार्च)

गाड़ी संख्या 15070 : अप गोरखपुर ऐशबाग इंटरसिटी एक्सप्रेस (5 मार्च)

गाड़ी संख्या 15081 : डाउन नकहा जंगल – गोमतीनगर एक्सप्रेस (4 मार्च)

गाड़ी संख्या 15082 : अप नकहा जंगल – गोमतीनगर एक्सप्रेस (5 मार्च)

से इलेक्ट्रिक इंजन के द्वारा संचालित की जाएगी।

Kush Singh

I write and review news over Kanpuriya News. My focus is to bring people near positive and genuine news only.