गोरखपुर रेलवे स्टेशन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए आवश्यक सूचना है बता दें कि गोरखपुर से होकर चलने वाली ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है यही नहीं कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और निरस्त भी किया गया है दरअसल गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर एप्रेन की मरम्मत का कार्य चल रहा है जिसके चलते ब्लॉक लिया गया है।

इन ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के बताने के अनुसार गाड़ी संख्या 025 69 डिब्रूगढ़ नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 30 नवंबर से 15 नवंबर तक परिवर्तित किए गए मार्ग छपरा, फेफना, इंदारा, मऊ, शाहगंज, अयोध्या कैंट, बाराबंकी के रास्ते संचालित की जाएगी।

गाड़ी संख्या 02570 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ (नई दिल्ली से एक से 16 दिसंबर तक) ट्रेन परिवर्तित किए गए मार्ग बाराबंकी, अयोध्या कैंट, शाहगंज,मऊ,इंदारा, छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।

गाड़ी संख्या 025 63 बरौनी- से नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन( बरौनी से 30 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलने वाली) परिवर्तित मार्ग छपरा, फेफाना, इंदारा, मऊ, शाहगंज, अयोध्या कैंट,बाराबंकी के रास्ते चलेगी।

गाड़ी संख्या 025 64 नई दिल्ली- बरौनी स्पेशल ट्रेन( नई दिल्ली से 1 से 16 दिसंबर तक चलने वाली) परिवर्तित किए गए मार्ग बाराबंकी, अयोध्या कैंट, शाहगंज,मऊ,इंदारा, छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।

Rajan Sharma

Our motive to spread genuine and verified news of all over India.