भारतीय रेलवे के ट्रेनों पर अब गोरखपुर का नाम भी लिखा हुवा दिखाई देगा, इसकी शुरुआत हो चुकी है। दरअसल आपको बता दें कि रेल के इंजन पर अब गोरखपुर का नाम भी दिखाईदेने वाला है। इलेक्ट्रिक लोको शेड में जितने भी मरम्मत के लिए ट्रेने आएंगी उन सभी पर गोरखपुर का नाम लिखा हुवा दिखाई देगा। आइये जानते है इसके पीछे की वजह-

लखनऊ से लेकर छपरा तक के ट्रेनों के इंजन की होती है मरम्मत 

आपको बता दें कि गोरखपुर में पूर्वोत्तर रेलवे का मुख्यालय होने के बावजूद भी यहां के इंजनों पर कोई हैशटैग नहीं होता था, लेकिन गोंडा जंक्शन में मरम्मत होने वाले इंजन ओपन गोंडा गाना लिखा दिखाई देता था। गोरखपुर के इलेक्ट्रिक लोको शेड में लखनऊ से लेकर छपरा तक जाने वाली ट्रेनों के इंजनो की मरम्मत होती है। बता दे कि इस समय 47 इलेक्ट्रिक लोको शेड में मरम्मत के लिए आते हैं, आने वाले कुछ समय में इसकी संख्या भी बढ़ने वाली है और इसको देखते हुए एक अलग शॉप बनाया जाएगा।

अधिकारियो ने बताया, क्यों लिखा जाना चाहिए गोरखपुर का नाम?

अधिकारियों के द्वारा यह सुझाव दिया गया है कि यहां के इंजनों करने गोरखपुर का नाम लिखा होना चाहिए ताकि दूसरे जोन में जाने पर यह पता चल सके कि यह इंजन कहां का है रेलवे को इंजन की गणना करने में भी आसानी होगी।

Rajan Sharma

Our motive to spread genuine and verified news of all over India.