गोरखपुर रोडवेज बसों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है बता दें कि गोरखपुर 15 रूटों पर 31 नयी अनुबंधित बसें चलाई जाएंगी। शासन के दिशा निर्देश पर परिवहन निगम ने अनुबंधित सेवा के अंतर्गत वातानुकूलित, स्लीपर प्राइवेट बसों के साथ बच्चे तू प्रक्रिया शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि अब सोनौली-दिल्ली, और गोरखपुर- लार, गोरखपुर- तमकुही रोड नई अनुबंधित बसों की सुविधा नई साल से मिलनी शुरू हो जाएगी।

इन 15 रूटों पर चलेंगी 31 बसें

सोनौली- दिल्ली– दो एसी स्लीपर

सोनौली- वाराणसी-दो एसी स्लीपर बस

रमवापुर- हेवती– गोरखपुर-एक बस सदारम

सोनिया घाट- गोरखपुर– बस्ती- एक बस साधारण

अकारी- गोरखपुर- बस्ती– एक बस उदाहरण

मखौड़ा धाम- हरैया– गोरखपुर- एक साधारण बस

गोरखपुर- तमकुही रोड– 3 बस साधारण

गोरखपुर- पडरौना- साधारण 5 बस

दुबौली-कसया– तमकुही- गोरखपुर-एक बस साधारण

गोरखपुर- ठूठीबारी- महाराजगंज– 8 बस साधारण

गोरखपुर-लार– दो बस साधारण

बड़हलगंज- बरहज- देवरिया- गोरखपुर– 1 बस साधारण

सोनौली- गोरखपुर– एक बस साधारण

नवलपुर चौराहा- सलेमपुर- देवरिया- गोरखपुर– एक साधारण बस

टिकर चौक- महाराजगंज- गोरखपुर– साधारण 1 बस

अधिकारी कहते हैं कि– शासन के दिशा निर्देश तोर प्राइवेट बसों को अनुबंध की श्रेणी में लाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पहले चरण में 15 रूटों पर 31 अनुबंधित चलाने की योजना है जल्द ही इन बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।

Rajan Sharma

Our motive to spread genuine and verified news of all over India.