गूगल ने गूगल प्ले स्टोर से 16 एप्स को में हटा दिया है इन 16 एप्स को 2 करोड से अधिक डाउनलोडस थे। गूगल के प्ले स्टोर से इन 16 एप्स को हटाने का वजह सिक्योरिटी बताई जा रही है। सिक्योरिटी फर्म McAfee के अनुसार यह एप्स बैकग्राउंड में वेब पेज को खोल कर वास्तविक यूजर के रूप में क्लिक करा रहे थे जो कि यह सरासर यह गलत है।

McAfee के अनुसार ओपन होने के बाद एप्स कोड को डाउनलोड कर लेते हैं जोकि यूजर्स को अलर्ट किए हुए लिंग और विज्ञापनों पर क्लिक किए बिना वेब पेज खोलने के लिए नोटिफिकेशन हासिल कर लेता है गूगल ने इन 16 एप्स पर तत्काल एक्शन लेते हुए प्लेस्टोर से हटा दिया, यही नहीं आपको बता दें इन एप्स में एडवेयर कोड भी पाया गया है। यह सोलह  एप्स बैकग्राउंड में खुलकर एक्स्ट्रा बैटरी के साथ-साथ इंटरनेट का इस्तेमाल ज्यादा करते थे। आइये उन 16 एप्स के नामों के बारे में जानते हैं-

गूगल द्वारा हटाए गए एप्स

BusanBus-बुसानबस

Joycode-जॉयकोड

Currency Converter-करेंसी कनवर्टर

Smart Task Manager-स्मार्ट टास्क मैनेजर

High speed camera- हइस्पीड कैमरा

Flashlight+फ्लैशलाइट प्लस

K-Dictionary-के डिक्शनरी

Quick Note-क्वीक नोट

EzDica-एजदीका

Instagram Profile Downloader-इंस्टाग्राम प्रोफाइल डाउनलोडर

Ez Notes-एज नोट्स

आज से शुरू हो रहा फुटबॉल का महामुकाबला, इन दो खिलाड़ियों पर रहेगी पूरी दुनियां की नजर, देखें शेड्यूल

Anu Kumari

I specially review all the news articles before publishing. I love to write news article on health and beauty topics.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *