मई के महीने में शराब सस्ती हो गई है। अगर देशभर में शराब की कीमतों की बात की जाए तो शराब की कुछ वैरायटी में गिरावट दर्ज की गई है।नई आबकारी नीति के तहत इस साल शराब के कई ब्रांड की कीमतों में गिरावट देखी गई है। इस ब्रांड की कीमतों में ₹80 से लेकर ₹350 तक की गिरावट देखी गई है। हालांकि बियर के दामों में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ। किंगफिशर कैन स्ट्रांग बियर की कीमत पिछले साल ₹130 थी जो कि अब 125 में मिल जाएगी। इस तरह माइल्ड बियर के दाम भी कम हुए हैं।
शराब की विभिन्न दामों में गिरावट
आबकारी आयुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि शराब की विभिन्न दामों में गिरावट हुई है। यह दाम अब उत्तर प्रदेश के लगभग बराबर आ गए हैं। यदि कोई एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दे वित्त वर्ष के पहले ही दिन शराब बेचने वाले सभी ठेकेदारों को इस मूल्य सूची का वितरित करा दिया गया।
यहां देखे हर ब्रांड की कीमत
मैकडॉवेल जो कि पहले 630 का मिलता था अब 500 का मिलेगा। रॉयल स्टैग 830 की जगह अब 750 का मिलेगा। ब्लेंडर्स प्राइड ₹1080 की जगह ₹940 में मिलेगा। 100 पाइपर्स 1740 की जगह 1380 में मिलेगा। ब्लैक डॉग 1740 जगह 1380 में मिल जाएगा। बियर की रेट की बात करें तो इसमें कुछ बदलाव नहीं किया गया है स्ट्रांग बियर से 140 रूपये प्रति नग है।