GOOD NEWS-कानपूर वालो को मिला तीन थीम पार्क का तौफा, दिव्यांगों, शहीदों और रॉक गार्डन चंडीगढ़ के तर्ज पे बनेगा पार्क

पूरा देश आज आजादी की 75वी वर्षगांठ मना रहा है कानपुर में भी हर तरफ जय हिंद के नारे गूंज रहे हैं। आजादी के इस मौके पर कानपुर वालों को एक नहीं,दो नहीं बल्कि तीन  थीम पार्क का तोहफा मिलने जा रहा है। दरअसल आपको बता दें कि चंडीगढ़ की रॉक गार्डन के तर्ज पर ही कानपुर में भी पार्क  बनाने की योजना बनाया जा रहा है। यही नहीं शहर में पहला दिव्यांगों के लिए पार्क बनाया जाएगा। इसके अलावा भी शहीदों के बलिदान को दर्शाता हुआ भी एक पार्क बनेगा,यह पार्क  इसलिए बनाया जाएगा ताकि आने वाला युवा पीढ़ी शहीदों के बलिदानी को जान सके कि कैसे लोगों ने अपनी जान देकर देश को आजाद करवाया था। महापौर ने अफसरों को तीन थीम पार्क बनाने का आदेश दिया है वही पार्क के लिए सर्वे जल्द ही कराया जाए और 1 साल के अंदर बनवाया जाए। इसको लेकर उद्यान विभाग पार्को के सर्वे के लिए काम शुरू कर दिया है।

 

आपको बता दें कि चंडीगढ़ में एक पार्क है जिसका नाम रॉक गार्डन है यह पार्क बेकार के सामग्री से बनाया गया है। जिसकी खूबसूरती देखने लायक है लोग इस पार्क को देखने लिए हजारो की संख्या में रोज आते है। ठीक इसी के तर्ज पर शहर में भी पार्क बनाया जाएगा। इस पार्क को बनाने के लिए बेकार पड़े समान जैसे चीनी मिट्टी के बर्तन, फोटो फ्रेम, टूटी पाइप, खाली प्लास्टिक की बोतलें, बेकार टायर, टूटे टाइल्स, ऑटो पार्ट्स, चूड़ियां और अन्य बेकार चीजों से पार्क का निर्माण किया जाएगा। दिव्यांग वाले पार्क में दिव्यांगों के अनुसार पाक तैयार किया जाएगा। उनके अनुसार झूले, दिव्यांगों के आने जाने के लिए चारों तरफ रेलिंग, जिम के उपकरण, बैठने के लिए बेंच इसके अलावा अन्य कोई व्यवस्थाए किया जाएगा। यह पार्क दिव्यांगों के लिए इसलिए बनाया जा रहा है ताकि दिव्यांग पार्क में टहल सके और इसका आनंद ले सकें। शहीदों के पार्क में आजादी से जुडी यादों को सजाया जाएगा।

Leave a Comment