बिहार एवं झारखंड रेल यात्रियों के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने 2 नई ट्रेनों के परिचालन के लिए हरी झंडी दे दी है। पूर्व मध्य रेलवे ने अपने ऑफिशल टि्वटर हैंडल से इन दोनों ट्रेनों के रूट एवं परिचालन की तिथि के लिए सूचना जारी की हैं।
गाड़ी संख्या 13230 राजेंद्र नगर गोड्डा एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 13230 राजेंद्र नगर गोड्डा एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर से दिनांक 16 दिसंबर 2022 से शुक्रवार को संचालित की जाएगी, राजेंद्र नगर से यह गाड़ी रात्रि 10:15 पर खुलेगी, बख्तियारपुर जंक्शन 10:53, हाथीदह जंक्शन 11:38, क्यूल जंक्शन रात्रि 12:55, अभय पुर रात्रि 1:18, जमालपुर जंक्शन रात्रि 1:48, बरियारपुर रात्रि 2:04, सुल्तानगंज रात्रि 2:22, भागलपुर जंक्शन 3:15, धोनी सुबह 3:55, बाराहाट सुबह 4:11, मंदार हिल सुबह 4:35, हंसडीहा सुबह 5:15 प्राया हॉट हॉट सुबह 5:56, एवं आखरी में गोड्डा सुबह 6:25 पर पहुंचेगी अपनी यात्रा के दौरान यह ट्रेन कुल 326 किलोमीटर का सफर तय करेगी, यात्रियों के लिए लगभग सफर का समय साडे 8 घंटे का होगा।
गाड़ी संख्या 13229 गोड्डा राजेंद्र नगर एक्सप्रेस
गोंडा से यह गाड़ी ऊपर लिखित तय रूट पर ही चलाई जाएगी। 17 दिसंबर 2022 से इस गाड़ी का परिचालन पूर्व मध्य रेल के द्वारा शुरू किया जाएगा।