आजकल रील बनाने के लिए लोग अपनी जान भी जोखिम में डाल लेते हैं। मेट्रो हो या ट्रेन हर जगह दिल बनाया जा रहा है, आए दिन एक से एक घटना देखने को मिलता है।
अभी हाल फिलहाल में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की ट्रेन की खिड़की अपना सीर बाहर निकाल कर रील बना रही है, तभी दूसरी तरफ से ट्रेन आ रही है यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैइस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की रील बनाने के चक्कर में अपनी जान कैसे गवा बैठती, लेकिन जैसे ही ट्रेन खिड़की के पास से गुजरती है लड़की अपना सिर काफी तेजी से अंदर कर लेती है। इस वीडियो को टि्वटर अकाउंट @Terrifying से शेयर किया गया है।
ये रही वीडियो, निचे देखे
Watch as stranger narrowly dodged incoming train 😳 pic.twitter.com/GOC9O7SZuN
— OddIy Terrifying (@OTerrifying) February 23, 2023
वीडियो के शेयर करने के कुछ ही घंटों का कई लाख लोग देख चुके हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का काफी भड़क रहे हैं. कई लोग वीडियो के नीचे कमेंट में अपना गुस्सा जाहिर कर रहे है। एक यूजर ने लड़की को डालते हुए लिखा कि, यह बहुत ही गलत तक है, रील बनाने के चक्कर में लोग अपनी जान गवा देते हैं।