FLIPKART SALE: इ कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के द्वारा साल 2023 के सबसे बड़े सेल का एलान कर दिया गया है, यह सेल साल का पहला बिग सेविंग डेज़ सेल होगा। जिसके तहत टॉप मोबाइल की ब्रांडेड कंपनी सैमसंग एप्पल नथिंग फोन और गूगल पिक्सेल फोन सीरीज पर भारी डिस्काउंट शुरू किया जाएगा। अगर आप भी इन दिनों मोबाइल खरीदने की सोच रहे हैं तो महज 4 दिन और इंतजार करें क्योंकि 15 जनवरी को फ्लिपकार्ट के द्वारा बिग सेविंग डेज सेल शुरू हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक यह सेल लगातार पांच दिनों तक यानी 20 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान कुछ चुने हुए मोबाइल पर खास डिस्काउंट शुरू किया जाएगा जिसके लिस्ट हम नीचे पेश कर रहे हैं।

दिनभर में तीन समयों पर मिलेगा अलग अलग किफ़ायती डील
मिली जानकारी के अनुसार इस सेल के दौरान ग्राहकों को रात के 12:00 बजे सुबह 8:00 बजे और शाम को 4:00 बजे कुछ अलग एवं किफायती डील पेश की जाएगी, इस दौरान बहुत सी सामग्रियां बेहद ही कम कीमत पर सेल के दौरान बेची जाएंगी।
NOTHING PHONE
एक नंबर स्थान पर NOTHING PHONE को रखा गया है, जिसपर सेल के दौरान 5000 रुपए की छूट मिलेगी, क़ीमत की बात की जाए तो इस फ़ोन को 29,999 रुपए में लिस्ट किया गया है। लेकिन डिस्काउंट के बाद इसे महज़ 24,999 रुपए में ख़रीदा जा सकता है।
SAMSUNG GALAXY Z FLIP 3
दूसरे स्थान पर सैमसंग के मॉडल सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 को शामिल किया गया है, हालांकि अभी तक छूट की राशि का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन मिली जानकारी के अनुसार फ्लिपकार्ट की सेल के सीजन में इस मॉडल पर सबसे बड़ी छूट देने की सूचना प्राप्त हुई है।
APPLE & GOOGLE PHONE
तीसरे स्थान पर एप्पल आईफोन 14 को रखा गया है, खबर है कि इस सेल के दौरान फ्लिपकार्ट पर आइफोन के ग्राहकों के लिए इस साल का सबसे बड़ा डिस्काउंट ऑफर साबित होगा। चौथे स्थान पर गूगल पिक्सेल फोन को रखा गया है, गूगल पिक्सेल 7 सेल के दौरान मात्र ₹47999 में खरीदा जा सकेगा, इसके अलावा गूगल पिक्सेल 7 प्रो जिसकी कीमत लगभग ₹84999 है खेल के दौरान ग्राहक इसे ₹68999 में खरीद सकते हैं।