अगर आप एक काम बजट में अच्छे स्मार्टफोन की तलाश में है और अभी तक आपकी तलाश पूरी नहीं हुई है। तो दोस्तों अब आपका इंतजार खत्म, आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसे बेहतरीन स्मार्टफोन के बारे में जो बेहतरीन फीचर्स से लैस है और अभी के समय में सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन में से एक है और एक काफी कम दाम पर फिलहाल फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। दोस्तों हम जिस स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं वो है रियलमी का C30s जो अभी फिलहाल मात्र 6999 में Flipkart पर उपलब्ध है।
इसके असली दाम की बात की जाए ये आपको आम दिनों में 10 हजार रुपए के दाम पर उपलब्ध रहता है पर अभी चल रहे एक ऑफर की वजह से ये आपको मात्र 6999 में मिल रहा है। इसके मॉडल की बात की जाए तो यह है रियलमी का C30s, 2 GB RAM और 32 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल। यह फिलहाल दो कलर में उपलब्ध है, एक है stripe blue और दूसरा stripe black ।
इसके फीचर्स की बात की जाए तो यह कई सारे फीचर्स से लैस है, जैसे कि इसमें आपको मिलेगा 8.5mm का स्लिम डिजाइन, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 6.5-इंच डिस्प्ले, 5,000mAh की बैटरी और फोन के बगल में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर । ये सभी फीचर्स इसे इसके दाम में एक बेहतरीन स्मार्टफोन बनाते हैं।
इसका स्लिम डिजाइन इसे काफी आकर्षक बनाता है और इसे इसकी प्राइस रेंज के सभी फोन से बिल्कुल अलग करता है। और तो और आपको इस बजट में स्मार्टफोन में फिंगर प्रिंट स्कैनर शायद ही देखने को मिले जो कि इसमें उपलब्ध है। इसका कैमरा और सेल्फी कैमरा दोनो ही काफी बेहतरीन है। और ये काम भी काफी स्मूथ करता है। अगर आप एक बजट रेंज में अच्छा फोन लेना चाहते हैं तो इसकी ओर रुख जरूर कर सकते हैं। अगर आप चाहें तो इसे पूरे पैसे दे कर ले सकते हैं या फिर आप इसे emi पर भी ले सकते हैं जो कि 243 रुपए प्रति महीने से शुरू होता है। हमारा WHATSAPP ग्रूप JOIN करें