गर्मी का सीजन शुरू होते ही बाजार में एसी का डिमांड बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है, जिसको देखते हुए फ्लिपकार्ट में भी अलग-अलग ब्रांड्स के एसी पर तगड़े ऑफर देकर अपने ग्राहकों को लुभा रही है। आइए जानते हैं कौन सी कंपनी पर मिल रहा सबसे बढ़िया ऑफर।

ब्लू स्टार के फोर इन वन कूँलिंग 2023 मॉडल डेढ़ टन का 3 स्टार एसी मात्र ₹36190 में मिल रहा है जिस पर यस बैंक के क्रेडिट कार्ड के द्वारा खरीदारी करने पर 10% छूट अलग से दी जा रही है, क्रेडिट कार्ड अधिकतम बचाया जा सकता है, इस एसी में स्टेबलाइजर फ्री ऑपरेशन तथा डस्ट फिल्टर की सुविधा उपलब्ध है।

दूसरा है वर्तुल का फोर इन वन डेढ़ टन का 3 स्टार एसी जिसकी कीमत 32499 रुपए है इस पर भी यस बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 15 ₹100 की बचत की जा सकती है, जिसके बाद इस एसी की कीमत लगभग 31000 हो जाती है।

एलजी के सिक्स इन वन डेढ़ टन का 3 स्टार एसी जिसका कीमत लगभग ₹37990 है, इस ऐसी को आप यस बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर पंद्रह ₹100 की बचत कर सकते हैं, इस एसी की खासियत यह है कि इसमें है सिक्स इन वन कूलिंग मोड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

वोल्टास का 3 स्टार एसी, जो कि ग्राहकों के द्वारा सबसे अधिक पसंद किया गया है इसकी कीमत ₹3३490 है, इसके फीचर भी यस बैंक क्रेडिट कार्ड खरीदने पर ₹15 की बचत की जा सकती है इसकी खासियत यह है कि यह तापमान को ऑटोमेटिक एडजस्ट करने में सक्षम है।

Kush Singh

I write and review news over Kanpuriya News. My focus is to bring people near positive and genuine news only.