खुशी कौन नहीं चाहता है खुशी की ख्वाहिश हर इंसान को होती है लेकिन आज कल के समय में लोग एक दूसरे को जलन और नीचा दिखाने की होड़ मची हुई है जिसमें लोग खुशी के असल मायने को भूलते जा रहे हैं। जरा याद करिए वह बचपन के दिन जब एक टॉफी मिलता था तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता था और जब आज घर में बेशकीमती चीजें पढ़ी हुई हैं लेकिन वह खुशी नहीं है। हम खुशी की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर बहुत कुछ सीखा जा सकता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक झोपड़ी के बाहर एक व्यक्ति, साइकिल और बच्चा है। व्यक्ति मुस्कुराते हुए साइकिल को माला पहना कर उसकी पूजा करता है जबकि पास खड़ा बच्चा खुशी से उछलता नजर आ रहा है पापा को देखकर छोटा बच्चा भी साइकिल के सामने हाथ जोड़ता है भले ही यह साइकिल पुरानी हो लेकिन इसकी खुशी देख कर ही एक तो बात साफ है कि मेहनत की कमाई से खरीदी गई छोटी सी चीज भी दिल को सुकून देती है। इस वीडियो को देखने के बाद आपका भी दिल पिघल जाएगा,यहा देखिए वीडियो

यह वीडियो देखने के बाद इंटरनेट की जनता का दिल पिघल गया है हो सकता है यह वीडियो आपने पहले कभी देखा होगा लेकिन हाल फिलहाल में यह काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने शेयर किया है और लिखा है कि, यह सिर्फ एक सेकंड हैंड साइकिल है जरा उसके चेहरे पर खुशी देखी है ये एक्सप्रेशन कह रहे हैं मनो जैसे उन्होंने एक नई Mercedes-Benze खरीदी है।

Rajan Sharma

Our motive to spread genuine and verified news of all over India.