लगातार इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की मांग बढ़ती जा रही है जिसको मद्देनजर देखते हुए वहां निर्माता कंपनियां भी एक से बढ़कर एक वाहनों को बाजार में उतार रहे हैं। आज हम आपको एक ऐसी इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन के बारे में बताने जा रहे हैं जो साइकिल की श्रेणी में आता है। हालांकि इसे इलेक्ट्रिक बाइक भी कहा जाता है। इसका नाम Essel GET 1 है और खास बात यह है कि इसे चलाने के लिए आपको किसी ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं है और ना ही किसी रजिस्ट्रेशन की, सबसे अच्छी बात है यह है कि इसकी रनिंग कॉस्ट 10 पैसे प्रतिकिलोमीटर है, यही नहीं इसकी कीमत भी कुछ ऐसा है कि आप जानकर खुश हो जाएंगे। आइए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं-
पावर और परफॉर्मेंस
आपको बता दें कि यह बाजार में दो अलग-अलग लिथियम बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है। एक वेरिएंट में 13Ah क्षमता का बैटरी और दूसरे वेरिएंट में16Ah क्षमता का बैटरी दिया गया है . महज 39 किलोग्राम की GET 1 साइकिल में कंपनी ने 250 वाट और 48 वोल्ट की क्षमता BLDC रियल हब इलेक्ट्रिक मोटर दिया है। इसमें आपको एक डिस्प्ले भी मिलता है जिसमें बैटरी की रेंज से संबंधित सारी जानकारी दिखाई देते हैं।
कंपनी इसमें कंफर्ट राइडीग के लिए डबल शॉकर सस्पेंशन दिया है , बता दें कि बैटरी के साथ 2 साल और इलेक्ट्रिक कंप्लेंट के लिए 1 साल की वारंटी दे रही है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। जिसके वजह से सेफ्टी के लिहाज से इसमें ब्रेकिंग के दौरान मोटर कट ऑफ़ सिस्टम दिया गया है। आपको चालक का सीट थोड़ा ऊंचा दिया गया है जबकि पीछे की सीट नीचे है इसका इस्तेमाल कैरियर की तरह भी सकते हैं। इसमें आपको आगे की सीट एडजेस्टेबल दिया गया है ताकि आप इसे अपनी जरूरत के अनुसार ऊपर नीचे कर सके।
Essel GET 1 की फीचर्स ऑफ चार्जिंग
कंपनी ने इसमें स्मार्ट की (Key) भी दिया है जिसकी मदद से आप इसे रिमोट की तरह ऑन ऑफ कर सकेंगे। प्रोजेक्टर लेंस हेड लाइट, टेल लाइट, इंडिकेटर, स्टोरेज स्पेस और सामने की तरह एक बास्केट भी दिया गया है। बता दे कि छोटी बैटरी को चार्ज करने के लिए 5 घंटे और बड़े बैटरी पेट को चार्ज करने के लिए 6 से 7 घंटे का समय लगता है। यह लगभग 50 किलोमीटर का रेंज देता है।
कीमत और रनिंग कॉस्ट
कंपनी दावा करती है कि इसकी रनिंग कॉस्ट 10 पैसे प्रति किलोमीटर है। यानी ₹1 के खर्च में 10 किलोमीटर और ₹80 के खर्च में 800 किलोमीटर तक का सफर कर सकेंगे। बता दें कि यह रनिंग कॉस्ट सामान्य घरेलू इलेक्ट्रिसिटी रेट पर आधारित है। इसकी के बारे में आपको बता दे कि 16 Ah बैटरी पैक वोल मॉडल की कीमत ₹43,500 और 13Ah बैटरी पैक वैरीअंट की कीमत ₹41,500 तय किया गया।