अरबपती एलन मस्क ने गुरुवार देर रात को अपनी कंपनी टि्वटर के सीईओ के पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है। ऐसा कहा जा रहा है कि ट्यूटर की नई सीईओ एक महिला होंगी जिसे एलन मस्क ने ही चुना है। हालांकि अभी तक एलन मस्क ने सीईओ के नाम की घोषणा नहीं की है। अगले 6 हफ्ते में कंपनी की नई सीईओ कंपनी से जुड़ जाएंगे।

6 सप्ताह में ट्विटर की नई सीईओ होंगी महिला

गुरुवार को एलन मस्क ने अपने ट्विटर हैंडल से यह घोषणा की और कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैन ट्विटर का नया सीइओ चुन लिया है। जो कि 6 हफ्ते में अपनी जिम्मेदारी संभालने लगेंगी। उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि मैं सीईओ के पद से इस्तीफा दे दूंगा ट्विटर के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में काम करूंगा।

एलन मस्क ही लेंगे निर्णय

नए सीईओ के कार्यभार संभालने के बाद भी ट्विटर से जुड़े सारे निर्णय एलन मस्क ही लेंगे। एलेन ने कहा है कि वह ट्विटर के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफीसर बने रहेंगे। बाद में भी उत्पादों और सॉफ्टवेयर की देखरेख करेंगे। शुरू में भी मस्क ने इस बात को कहा था कि उन्हें ट्विटर के शीर्ष में बने रहने की योजना नहीं है वही समय की प्रतिबद्धता को कम करना उनकी योजना थी।

इस नाम की हो रही है चर्चा

जब से ट्विटर पर मस्क ने घोषणा की है तब से NBCuniversal की एक्सक्यूटिव लिंडा याकारिनो के ट्विटर के सीईओ बनने की चर्चा हो रही है। वह NBCuniversal मीडिया में वैश्विक विज्ञापन और साझेदारी की चेयरमैन है। इस खबर पर उन्होंने ईमेल का जवाब नहीं दिया।

Kush Singh

I write and review news over Kanpuriya News. My focus is to bring people near positive and genuine news only.