भारत में इन दिनों ठंड का कहर शुरू हो चुका है ऐसे में ठंड से बचने के लिए रूम हीटर आग तथा कई प्रकार के व्यवस्थाओं को लोगों द्वारा अपनाया जा रहा है। आधुनिक तकनीक के इस युग में एक नई तकनीक से लैस ऐसा इलेक्ट्रिक बेडशीट बाजार में उतरा है जो कि आपके बेड को चंद मिनटों में गर्म कर देता है।

ELECTRIC BED WARMER
इसका नाम इलेक्ट्रिक बेड वॉर्मर रखा गया है, इस बेडशीट की खासियत यह है कि इसे बिस्तर पर बिछाकर ऑन करने के बाद महज कुछ मिनटों में ही यह इलेक्ट्रिक बेड वॉर्मर आपके बेड को हीटर जितना गर्म कर देता है। खास बात यह है कि इसकी कीमत भी काफी कम है जिसको की आसानी से खरीदा भी जा सकता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और खासियत। गर्म करने वाले इस इलेक्ट्रिक बेडशीट को अमेजॉन पर भी आसानी से खरीदा जा सकता है। यह बेडशीट जरूरत के अनुसार सिंगल बेड डबल बेड के लिए अलग-अलग कीमतों में उपलब्ध है।
तीन तापमान का विकल्प
इलेक्ट्रिक बेड फार्मर बनाने वाली कंपनी द्वारा जारी जानकारी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक बेडशीट को सोने से आधे घंटे पहले बिछाना है, तथा सोने से आधे घंटे पहले इसे ऑन करना है, इस इलेक्ट्रिक बेडशीट में तापमान के लिए तीन पैमाने तय किए गए हैं जिसमें पहले स्विच में कम गर्म दूसरे स्विच में तापमान थोड़ा बढ़ाने का विकल्प मिलता है एवं तीसरे स्विच में अत्यधिक तापमान बढ़ाने का विकल्प मिलता है। अत्यधिक तापमान बढ़ने के स्थिति में इस इलेक्ट्रिक बेडशीट में ऑटो कट का भी ऑप्शन दिया गया है।
क़ीमत की जानकारी
कीमत की बात की जाए तो इस इलेक्ट्रिक बेडशीट की कीमत 800 से लेकर 4000 तक अलग-अलग रेंज में उपलब्ध है। इसके साथ-साथ यह सिंगल बेड एवं डबल बेड के लिए भी अलग-अलग कीमतों में उपलब्ध है। ठंड के इन दिनो में बच्चों या बूढ़े व्यक्ति के लिए यह बेडशीट लाभदायक साबित हो सकता है। हालाँकि यह बेडशीट बिजली के बिल को थोरा ज़रूर बढ़ाएगा। इसलिए ज़रूरत के अनुसार इसका इस्तेमाल करें एवं सावधानी बरते, इस बेडशीट पर बच्चों या बूढ़े व्यक्ति को अकेला छोड़ने की गलती ना करें।