आज के समय में लोग कैफ़े में खाने के साथ साथ कैफ़े के एरिया और उसके सजावट को लेकर भी आकर्षित होते है और इन्ही सब को देखते हुए आज के समय मे तरह तरह के कैफ़े खुल गए हैं, वही उसे अलग अलग डिजाइन देने के लिए लोग अलग अलग तरह की चीजे ढूंढ़ कर लाते हैं इसी कड़ी में आपको बता दे एक ऐसा कैफ़े भी है जो bus के अंदर मौजूद है यार यूँ कहे कि ये पुरी तरह से कैफ़े ही है। यह प्रयागराज का एक्सक्लुसिव कैफ़े है जो कि बस ने है यह कैफ़े संगम कि तरफ से आने वाली प्रयाग एक्सप्रेस डबल डेकर बस के अंदर है।
प्रयागराज के खान चौराहे में स्थित
इसके अंदर जाने के लिए इसके बगल में बने बस स्टॉप पर आपको बकायादा टीटी इसका टिकट काट कर देगा। इस बस के बाहर भी बैठने कि जगह दी गई है जहाँ आप आराम से बैठकर खाने का आनंद ले सकते हैं। यह प्रयागराज के खान चौराहे में है।
फ्री wifi की भी सुविधा
यह एक डबल डेकर बस है जिसमे कैफ़े बना हुआ है इसके अंदर बैठने के लिए सिट्स दिए गए हैं। इसमें आप कई तरह के food आर्डर कर सकते है। यहाँ पर सबके लिए फ्री wifi की भी सुविधा उपलब्ध है। बस में एसी की भी सुविधा है।