गोरखपुर रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबरें है बता दें कि डोमिनगढ़ से कुसम्ही तक गोरखपुर के रास्ते तीसरी रेल लाइन का निर्माण हो रहा है तीसरी लाइन के निर्माण हो जाने से ट्रेनों को आसपास के स्टेशनों पर रोकने की जरूरत नहीं पड़ेगी यही नहीं माल गाड़ियों को भी रास्ता क्लियर मिलेगा। तीसरी रेल लाइन का निर्माण पांच चरणों में  होगा आइए जानते हैं-

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तीसरी लाइन 21.15 KM लम्बा है तीसरी लाइन के लिए पिछले बजट में ₹105 करोड़ रुपए मिला था उसके बाद काम शुरू हुआ। 2016 के बजट में इस परियोजना को मंजूरी दी गई थी वहीं 62 करोड रुपए इस बार लाइन के लिए मिला है। मिली जानकारी के अनुसार 60 फीसदी तक काम पूरा हो चुका है आप जान लें कि लेवलिंग, साइड अप्रोच, छोटे पुल का कार्य हो चूका है उत्तरी छोर रामगढ ताल पर एक और पुल बनाने का काम शुरू हो गया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार डोमिनगढ़, गोरखपुर, गोरखपुर कैंट, कुसम्ही के बीच तीसरी लाइन का काम चल रहा है तीसरी लाइन के कार्य पूरा होने के बाद लाइन की क्षमता बढ़ जाएगी।

5 चरणों में होगा निर्माण कार्य

पहला चरण-कैंट से नकहा स्टेशन

दूसरा चरण-कैंट से कुसम्ही तक

तीसरा चरण-गोरखपुर जंक्शन से कैंट स्टेशन

चौथा चरण-डोमिनगढ़ स्टेशन

पांचवा चरण-गरोखपुर जंक्शन से डोमिनगढ़

Rajan Sharma

Our motive to spread genuine and verified news of all over India.