इस एप में रखे अपने वाहन के दस्तावेज, ओरिजिनल की तरह होगा मान्य, जानिए पूरा नियम

ज्यादातर लोगों के जाना है इसलिए कट जाता है कि वह अपनी बहन के पूरी कागजात नहीं रख पाते हैं। आपको बता दें कि अगर आप अपना वाहन का दस्तावेज साथ में रखना अक्सर भूल जाते हैं तो आपकी यह समस्या आज से दूर हो जाएगा।

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी को जब भी आप मोबाइल में सेव किए हुए दस्तावेज या फिर उसकी फोटो कॉपी दिखाते हैं तो पुलिसकर्मियों उसे ओरिजिनल मरने से इंकार कर देता है। लेकिन आप वाहन के दस्तावेज मोबाइल में ही रख सकते है कैसे आइए आज हम आपको अपने वाहन के दस्तावेज रखने का एक अच्छा तरीका के बारे में बताते हैं।

जानिए नेशनल क्राईम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो(NCIB ) क्या कहती है ?

एनसीआईबी यानी नेशनल क्राईम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो कहता है कि वाहन चेकिंग के दौरान परिवहन मंत्रालय द्वारा दिनांक 12/7/2018 को पारित आदेश के तहत डीजी लॉकर(Digilocker app) या एम परिवहन (mparivahan app) एप रखे दस्तावेज भी ओरिजिनल के तहत ही मान्य है कोई भी पुलिसकर्मी इसे स्वीकारने से मना नहीं कर सकता। इसके अलावा आपको बता दें कि अगर आप मोबाइल में दस्तावेज सेव करके रखते हैं तो या फिर उसकी फोटो कॉपी रखते हैं तो यह मान्य नहीं होगा।

Leave a Comment